धूमधाम से मनाई महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद । रविवार को पूरे देश मे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी व शास्त्री की जयंती को पखवाड़े के तहत मनाया। नगर के जेवर रोड़ स्थित सूर्या फार्म हाउस में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर शास्त्री व गांधी को याद किया गया । जिसमें क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह व एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर फूल माला पहनाकर याद किया । इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र के सम्मुख फूल अर्पित कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । इस दौरान एमएलसी नरेंद्र भाटी ने कहा कि हम सबको महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जो कहते थे,वह करते थे ,वही हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने अपने देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया और फटे कपड़ों में ही अपना जीवन व्यतीत किया ।वहीं उन्होंने अपने नारे से जय जवान, जय किसान, देकर देश के लोगों में उत्साह भर दिया।उन्होंने कहा कि हम सबको केवल भाषणों को सुनकर नहीं रहना चाहिए बल्कि उन्हें अपने जीवन में अमल मे लाना चाहिए । विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि हम सबको महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के बताए रास्ते पर चलना चाहिए हमें शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए और देश हित में कार्य करना चाहिए यदि हम सब मिलकर ऐसा करते ही तो हमारे देश के लिए ऊपर ले जाने का कार्य करेगी । कहा कि डॉक्टर बाबा अंबेडकर साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहोगे तभी देश का उज्जवल भविष्य बन सकता है । इस मौके पर डॉ प्रदीप दीक्षित, भीम सिंह सैनी ,कर्मवीर अधाना ,नवीन गुप्ता, नवीन शर्मा ,अरविंद दीक्षित ,कैलाश पहलवान डेरी वाले ,पप्पू प्रधान भोरा,तरसेराम गुर्जर, पिंकी वोहरा,विपुल प्रधान, जितेंद्र उर्फ सोनू भैया, कपिल मावी ,सोनू शर्मा,आदि मौजूद रहे ।

वहीं एम एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार ने ध्वजारोहण किया और उसके उपरांत सभी साथी अध्यापक अध्यापिका ने बहनों ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया सरकार के आदेशानुसार नशा मुक्ति पर प्रधानाचार्य नशामुक्ति की शपथ दिलाई और उसके बाद एनसीसी कैडेट्स व छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पति के पावन सीता राम का बहुत ही सुंदर गायन के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रकार के मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया कार्यक्रम के मध्य में ही कैडेट्स अजीत, खुशबू,अंजली,सलोनी को रैंक प्रदान की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें