भास्कर सेवा समाचार
साहिबाबाद। वार्ड 37 पप्पू कालोनी के निवासी विकास ना होने के कारण 4 दिन पहले धरने पर बैठ गए थे इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारी व पार्षद को मिली पांचवें दिन चीफ इंजीनियर और पार्षद ने समझा-बुझाकर आश्वासन देकर जूस पिलाकर समाप्त करा दिया है।
जानकारी के अनुसार पप्पू कलोनी गली नम्बर दो में पीने का पानी नाली सड़क स्ट्रीट लाइट इन समस्याओं को लेकर धरना शुरू किया था। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया कि गली नंबर 2 में कई समस्याएं चल रही थी जिसकी शिकायत मैंने भी नगर निगम को कर चुका था लेकिन समाधान ना होने के कारण स्थानीय निवासी धरने पर बैठ गए थे रविवार को 2:00 बजे के लगभग चीफ इंजीनियर सिंह एनके चौधरी के साथ मिलकर अमर सिंह व रामपाल उपाध्याय साथ को जूस पिला कर धरना समाप्त कराया ।वही चीफ इंजीनियर ने अस्वासन दिया की 10 दिन के अंदर ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आश्वासन के 20 अक्टूबर तक कार्य शुरु कर दिया जाएगा इस पर लोग सहमत सहमत हो गए है स्थानीय निवासी चन्द्रपाल ने कहा यदि कार्य शुरु नही हुआ तो 22 अक्टूबर से भूख हड़ताल किया जाएगा इस अवसर पर ई अवतार रॉयल जेई संजय गंगवार कालीचरण पहलवान रवि भाटी,मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या,लीलू प्रधान कैलाश यादव मुकेश यादव,अमित, दीपक, सोमनाथ चौहान,उदयभान ठाकुर,राहुल आदि लोग मौजूद रहे।