3 साल से जिला जेल में रेप पोक्सो मारपीट के मामलों में था बंद
हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जेल डासना के एक बंदी की जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर आनन-फानन में जेल प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई और अपने उच्च अधिकारियों को इस पूरे मामले से अवगत कराने का कार्य किया गया। पुलिस ने मृतक बंदी का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन साल से जेल में निरुद्ध था मृतक बंदी। जेल अधीक्षक आलोक सिंह और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ एमके तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा 3/8/2019 को रेप, पोकसो मारपीट धमकी जैसे संगीन मामलों में आरोपी 40 वर्षीय सचिन कश्यप उर्फ विनोद कुमार पुत्र कांति प्रसाद निवासी वैशाली कॉलोनी कोठी सड़क स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ को जेल भेजा गया था । बंदी सचिन कश्यप के अचानक 30 सितंबर को सीने में दर्द की शिकायत पर जेल हॉस्पिटल में उसका उपचार किया गया। दर्द ज्यादा होने पर उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल के एंबुलेंस गाड़ी से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इसी बीच बंदी रक्षकों द्वारा सूचना दी गई कि इलाज के दौरान बंदी सचिन कश्यप की मौत हो गई। सूचना की जानकारी प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया है। हालांकि बंदी की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है। मौत के स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक बंदी का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। और इस पूरे मामले से मृतक बंदी के परिजनों को भी सूचित किया गया है।