सीतापुर: सरकारी विद्यालयों में लगवाई जा रही नौनिहालों से झाड़ू

लहरपुर-सीतापुर। लहरपुर कस्बे में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के गोद लिए प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालो से झाड़ू लगवाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कम्प मच गया। मजे की बात तो ये है कि लहरपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्रवाई के बजाय जिम्मेदार प्रधनाध्यापक का बचाव करती नजर आई। लहरपुर कस्बे में नगर पालिका कार्यालय के ठीक पीछे स्थित है प्राथमिक विद्यालय शहर बाजार। जिसे शासन के एक आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद लहरपुर के अधिशाषी अधिकारी ने गोद लिया हुआ है।

यह स्कूल सोमवार को उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब सोमवार की सुबह स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया। वही विभाग के तमाम जिम्मेदार पूरे घटनाक्रम को लेकर बचते नजर आये। ये आलम उस स्कूल का है जिसे गॉड लेने वाले अधिशाषी अधिकारी के अधीन सफाई कर्मचारियों की पूरी है। यही नही लहरपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी जिम्मेदार प्रधनाध्यापिका पर कार्रवाई करने के बजाय उसका बचाव करती नजर आई।

बातचीत के दौरान बीईओ शाहीन अंसारी ने बताया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री का आवाहन पर स्वछता अभियान चलाया जा रहा है। अगर स्कूल के बच्चे स्कूल की सफाई कर रहे है तो इसमें गलत क्या है। हमारे डीजी साहब का आदेश है कि क्लासरूम व स्कूल परिसर की सफाई बच्चो से ही कराई जाए। वही नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि शोसल मिडिया के माध्यम से उसकी जानकारी हुई है। दिखवाता हूँ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें