भास्कर समाचार सेवा
अनूपशहर। नगर स्थित जेपी विश्वविद्यालय के नवीन सत्र में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश लेने के बाद विद्यार्थियों के किये प्रेरण कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हो गया। यह कार्यक्रम तीन सप्ताह तक चला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीके राय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नवांगतुक छात्रों को विद्यालय के परिवेश में ढलने, सहपाठियों व शिक्षकों के साथ मित्रवत संबंध बनाने, मानव मूल्यों को आत्मसात कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने में छात्रों की सहायता के उद्देश्य से दीक्षारंभ छात्र प्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को अलग-अलग विषयों की जानकारी दी गई। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए योग एवं फिजिकल एजुकेशन जैसे विषयों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के मनोरंजन के लिए ऑनलाइन गेमिंग, सृजनात्मक कला एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ निशांत श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में जुड़ाव की भावना और उनके अधिकारों के साथ उत्तरदायित्व का बोध होता है। भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ कुलदीप मिश्रा ने विश्वविद्यालय का परिचय हॉस्टल अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स तथा अनुशासन के बारे में जानकारी दी। विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ गिरीश शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। इस कार्यक्रम में डॉ राहुल कुमार, डॉ अतुल श्रीवास्तव, सौरव मिश्रा, डॉ राखी पांडे, हिमांशु राजपूत, ज्ञानेश, सतीश, प्रशांत पांडे विनीत, आशीष सहित समस्त यूनिवर्सिटी स्टाफ मौजूद रहा।