1-जिलाधिकारी ने बाल अचीवर अभियान के संबंध में बच्चों से की बात
एस.खान/
औरैया। जिला प्रशासन आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढाने के लिए पूरी जोर शोर से लगा हुआ है। जिला प्रशासन ने इस बार मतदान प्रतिशत को 75 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य ठाना है। इसी के तहत जनपद में चलाये जा रहे बाल अचीवर अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय दखलीपुर, प्राथमिक विद्यालय सल्हापुर, प्राथमिक विद्यालय पुर्वा बले, प्राथमिक विद्यालय नानपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कक्षा 5 से 8 तक के छात्र एवं छात्राओं को बाल अचीवर का फार्म देते हुए कहा कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों से चार सवाल पूछकर उनका उत्तर फार्म में भरे एवं सभी सदस्यों को 29 अप्रैलल को वोट ड़ालने के लिए कहें।
उन्होने अध्यापकों से भी कहा कि इस अभियान की निरन्तर निगरानी करते रहें एवं बच्चों को बताया जाये कि यदि वह अच्छा कार्य करते है तो उन्हें लकी ड्रा के माध्यम से चयनित कर पुुरूस्कृत किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस अभियान को जन अभियान में बदलने को कहा। जिलाधिकारी ने बीएसए को भी इस अभियान की समीक्षा करने के निर्देश दिये।