एलएनजे भीलवाड़ा किंग्स इंडिया कैपिटल्स के साथ फाइनल मैच के लिए तैयार

जयपुर : जयपुर के दर्शक राज्य की पसंदीदा एलएनजे भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच के लिए तैयार हैं। पहले क्वालिफायर में इंडिया कैपिटल्स की निर्णायक जीत के बाद टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच बेहद रोचक होने वाला है।

इस अवसर पर रीजू झुनझुनवाला, एलएनजे भीलवाड़ा किंग्स के मालिक ने कहा, “ हम बेहद उत्सुक हैं कि हमारे प्लेयर्स लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मैच में खेलने जा रहे हैं। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। अब अपने होम ग्राउण्ड में स्थानीय प्रशंसकों के उत्साहवर्धन के साथ टूर्नामेन्ट में जीत के लिए तैयार हैं।”

इरफान पठान, कैप्टन, एनएलजे भीलवाड़ा किंग्स ने कहा, “अब तक टीम के परफोर्मेन्स में से मैं बेहद खुश हूं, जिसके चलते हम लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गए हैं। इस आखिरी मैच को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं और अपने स्थानीय प्रशंसकों के सपोर्ट से अपने सर्वश्रेष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। अपने राज्य में, वो भी राजधानी जयपुर में जीतना निश्चित रूप से बेहद खास होगा।“

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें