मिशन मेलबर्न पर रवाना टीम इंडिया, क्रिकेट महाकुंभ की तैयारियों में जुटे भारतीय गेंदबाज

टीम इंडिया मिशन मेलबर्न पर रवाना हो चुकी है। वहां उसे 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलना है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी मैदान पर होगा।

28 दिनों के इस क्रिकेट महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया बुधवार-गुरुवार की रात कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में रवाना हुई। गुरुवार सुबह BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल में फोटो पोस्ट कर टीम को शुभकामनाएं दीं। बोर्ड ने ‘लेट्स डू इट#टीम इंडिया’ लिखा।

टीम ऑस्ट्रेलिया में पर्थ को अपना बेस कैंप बनाएगी। उसे वर्ल्ड कप से पहले 4 वार्म अप मैच खेलने हैं। इनमें से 2 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल वार्म अप मैच होंगे, जबकि 2 मैचों का आयोजन BCCI करा रहा है।

पर्थ में टीम को ऑस्ट्रेलिया इलेवन से 10 और 12 अक्टूबर को वार्म अप मैच खेलना है। उसके बाद 17 को ऑस्ट्रेलिया और 19 को न्यूजीलैंड से ब्रिस्बेन में अधिकृत वार्म अप मैच होंगे। इन मैचों से पहले टीम पर्थ में प्रैक्टिस करेगी।

2 दिन पहले साउथ अफ्रीका से जीती सीरीज, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था
टीम इंडिया ने दो दिन पहले साउथ अफ्रीका को 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-1 से परास्त कर दिया है। इससे पहले उसने कंगारुओं को अपने घर में 2-1 से मात दी थी।

अब जानिए पर्थ को बेस कैंप क्यों बनाया…

पर्थ को बेस बनाने की सबसे बड़ी वजह वहां की पिच का बाउंसी होना है। ऐसे में टीम इंडिया पर्थ प्रैक्टिस कर बाउंस और स्पीड फ्रेंडली होना चाहेगी, ताकि बल्लेबाज वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों का आसानी से सामना कर सकें।

देखिए टी-20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैचों का शेड्यूल…

अब वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया…
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने उनके विकल्प की घोषणा नहीं की है।

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले टीम पर्थ में प्रैक्टिस करेगी। टीम इंडिया ने पर्थ को अपना बेस बनाएगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी सहमति दे दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें