बाराबंकी : दो दिन पहले घर से जागरण देखने निकले युवक का तालाब में उतराता मिला शव

त्रिवेदीगंज बाराबंकी -दो दिन पहले घर से जागरण देखने के लिये निकले युवक का शव गांव किनारे तालाब में उतराता मिला। थाना लोनी कटरा क्षेत्र के ककरहिया का पुरवा निवासी सोहन लाल रावत (38) मंगलवार की शाम को घर से शिवनाम जागरण देखने जाने के लिये निकला था। लेकिन घर वापस नहीं लौटा। बुधवार से परिवारजन उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार सुबह पड़ोस के गांव जगन्नाथ पुर में रास्ते के किनारे स्थित तालाब में एक शव पानी में उतराता मिला। 

तालाब में लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जानकारी पर पहुंचे तेलिनपुरवा निवासी नंदकिशोर रावत ने मृतक की पहचान अपने छोटे भाई सोहन के रूप में की है।मोहन का कहना है कि इसकी पत्नी का देहांत करीब तीन साल पहले हो चुका है। तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। शराब पीने का आदी था।इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें