गोंडा। दो दिन से हो रही लगातार बारिश से गोंडा शहर के सभी वार्डो में जलभराव हो गया है, और गावं गलियों में पानी ही पानी नजर आ रहा है, वहीं खेतों मं धान की पफसल गिरने से धान की किसानी बर्बाद हो रही है। लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। लोग अपने घरों में कैद हैं। वहीं प्रशासन ने एडवाजरी जारी की है, बिजली विभाग ने भी दिशा निर्देश जारी किये है जिससे लोग सडक पर लगे खंभों से लोग दूरी बनाये रखे। बिजली खंभा व तार टूटा दिखे तो सूचना तुरंत दें। 1912 पर संपक्र्र करें।
गोंडा के आवास विकास कालोनी, जानकीनगर गांव, विष्णुपुरी कालोनी, जिंगरगंज, महराजगंज में जलभराव से लोग परेशान है, गोंडा जिला अस्पताल के परिसर में पानी भर गया है। सहारा अस्पताल के पास सडक पर लबालब पानी भरा है, शहर में डेनेज सिस्टम न होने से लोगो को परेशानी उठानी पड रही है। डीएमडा उज्ज्वल कुमार ने लोगो से अपील की है कि अपने घरों पर सुरक्षित रहे, जर्जर मकान को खाली कर दे। कई गांवों में जर्जर घर गिरने की खबर है, कहीं कहीं नहर में साइपफन न होने से जलनिकासी की समस्या पैदा हो गयी है। दूसरी ओर लगातार बरसात से धान की पफसल खेतों में गिर गयी है जिससे धान का उत्पादन कम होने की शंका पैदा हो गयी है,।
किसान गिरी हुई धान की पफसल को देखकर चिंतित हो गये हैं। इसी तरह गन्ने की फसल गिरने से किसान परेशान हें। सदर तहसील के फरेंदाशुक्ल परसा निवासी सर्वेश तिवारी ने बताया कि उनके गांव में सौ बीघा धान की पफसल खेत में लेट गयी है जिससे उत्पादन घटेगा। यहां के जेपी बाजपेई ने बताया कि गन्ने की पफसल लगातार बारिश से गिर गयी है। बरसात को देखते हुए डीएम डा उजजवल कुमार ने अपील की है कि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे, जर्जर घर को छोड दे, बिजली के खंभे व तार से दूर रहे। डीएम ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में नजर रखने को कहा है।