साहिबाबाद : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को अपनी पार्टी के गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सेवाराम कसाना के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया सभा में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के की सरकार और प्रधानमंत्री की जमकर आलोचना की और स्थानीय सांसद एवं पूर्व जनरल विजय कुमार सिंह को भी नाकाम कहने से नहीं चूके।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनके 2014के चुनावी भाषण झूठे साबित हुए ,उनकी पोल खुल चुकी है । उन्होंने कहा कि इस समय देश विषम परिस्थिति से गुजर रहा है। हर वर्ग के लोग खासतौर से नौजवान, किसान, व्यापारी परेशान हैं। देश मे नॉटबंदी से भाजपा नेता और कुछ उद्योगपति व बैंक कर्मचारियों का भला जरूर हुआ था लेकिन जनता परेशान हुई थी। कुछ उद्योगपति मोटा पैसा लेकर विदेश भाग गए ।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि शिक्षा में जो शिक्षा मित्र बच्चों को शिक्षा दे रहे थे सबको हटा दिया गया, शिक्षामित्र बेरोजगार हो गये और बालक बिना शिक्षक के। हम वादा करते हैं कि अगर उनकी पार्टी के 15 से 20 प्रत्याशी भी जीतते हैं तो दिल्ली में कोई भी सरकार उनकी मदद के बिना नहीं बना सकेगी,और हमारी पार्टी की नीतियों को उस सरकार को लागू करना होगा । हमने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है । उनकी पार्टी हर घर से बेटी-बेटा को सरकारी नौकरी और किसानों को उनकी फसल के सही मूल्य दिलवाएगी।
उन्होंने भाजपा के गाजियाबाद लोकसभा से प्रत्याशी जनरल वीके सिंह पर जनता से धोखा करने का आरोप लगाया।