जनपद में 69 हाॅस्पीटल ऐसे अगर आग लगी तो बचाव मुश्किल, नोटिस भेजे

सीलिंग और रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए अग्निशमन विभाग ने की लिखापढ़ी

जल्द तीन हाइराजिंग बिल्डिंग को किया जाएगा सीज

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। लखनऊ के होटल लेवाना में ठीक एक महीने पहले पांच सितम्बर को हुए अग्निकांड ने प्रशासन से लेकर आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद प्रदेशभर में होटल, हाॅस्पीटल और दूसरी हाइराजिंग बिल्डिंग्स में अग्निशमन विभाग ने प्रशासन के साथ मिल कर वृहदस्तर पर अभियान चलाया था। आगरा में बुधवार तड़के शाहगंज इलाके में स्थित आर मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें हॉस्पिटल संचालक, उनकी बेटी और बेटा शामिल है। सभी की मौत दम घुटने से हुई। मथुरा जनपद के हास्पीटल भी आग लगने की स्थित में बहुत सुरक्षित नहीं है। यह हम नहीं कह रहे खुद सरकारी महकमे इस बात की तस्दीक कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग के अभियान में बेहद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अभियान के दौरान जनपद में 69 हाॅस्पीटल, ऐसे पाए गए जिनमें आग से निपटने के इंतजाम मुकम्मल नहीं हैं और ऐसी स्थिति में बडी जनहानि भी संभव है। अग्निशमन विभाग की ओर से अभियान पूरा होने पर जनपद के इन 69 हाॅस्पीटल के खिलाफ मानक पूरे नहीं करने पर सीलिंग और रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने की कार्यवाही किए जाने के लिए सीएमओ को लिखा गया है। इसके अलावा हाइराइजिंग बिल्डिंग को लेकर भी विभाग की ओर से कार्यवाही की गई है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाइराजिंग बिल्डिंग के खिलाफ न्यायालय के माध्यम से कार्यवाही होती है। इन को भी नोटिस जारी हो चुके हैं तीन के खिलाफ जल्द ही सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी। दो का सीजीएम कोर्ट में मामला चल रहा है।  

281 भवन का हुआ है निरीक्षण

होटल, धर्मशाला, मेरिजहोम, हास्पीटल आदि 281 भवनों का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान 69 हास्पीटल के अलावा 88 अन्य भवनों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन भवनों के स्वामियों को नोटिस के माध्यम से एक महीने के अंदर कमियों को दूर करने को कहा गया है। इनमें धर्मशाला, होटल, छोटे मैरिज होम के मालिक शामिल है।

16 अक्टूबर के बाद फिर चलेगा अभियान

अग्निशमन विभाग द्वारा 16 सितम्बर को नोटिस जारी किए गए थे। 16 अक्टूबर तक का समय भवन स्वामियों को दिया गया। 16 अक्टूबर के बाद एक बार फिर विभाग की ओर से अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यह परखा जाएगा कि कमियों को भवनों के अंदर दूर किया गया है अथवा नहीं अगर इसके अभियान में भी कमी मिलीं तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।

“इन हाॅस्पीटल के खिलाफ मानक पूरे नहीं करने पर सीलिंग और रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने की कार्यवाही किए जाने के लिए लिखा गया है। तीन हाइराजिंग बिल्डिंग को सीज करने की कार्यवाही भी जल्द की जाएगी”।
-प्रमोद शर्मा, चीफ फायर ऑफिसर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें