5 वर्ष आयु के लक्षित 4 लाख 93 हजार बच्चों को पोलियो बूथ दिवस पर पिलायी जायेगी दवा
उन्नाव। जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लालता प्रसाद ने जिला चिकित्सालय परिसर से झण्डी दिखाकर पोलियो रैली को रवाना किया व स्वयं रैली की अगुवाई की। इस अवसर पर जिला अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि पोलियो रोग से बचाव के लिए ज़रूरी है कि पोलियो बूथ पर अपने बच्चों को ले जाकर पोलियो की दो बूंद दवा ज़रूर पिलायें। रैली में ज्ञान-विज्ञान पब्लिक स्कूल, क्रिस्ट्रियल पब्लिक स्कूल, माँ हंसवाहिनी विद्या मन्दिर आदि स्कूलों के बच्चे, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका, आशा व स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्तियां, एएनएम तथा आशाओं ने पोलियो के प्रेरक बैनर व स्लोगन लिखी दफ्ती व नारों के साथ लोगों को जागरूक किया। रैली जिला चिकित्सालय से चलकर मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए अचल प्रषिक्षण केन्द्र पर समाप्त हुयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव डा. लालता प्रसाद ने बताया कि जन्म से 5 वर्ष आयु के लक्षित 4 लाख 93 हजार बच्चों को पोलियो बूथ दिवस 07 अप्रैल 2019 को 1612 बूथों पर टीमों द्वारा दवा पिलायी जायेगी। पोलियो अभियान की निगरानी हेतु जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी, सेक्टर चिकित्सा अधिकारी सहित सुपरवाईजर की तैनाती की गयी है जो कार्यक्रम की सतत निगरानी करेंगे। डेरा, ईंट-भट्ठों पर मज़दूरों के बच्चों, घुमन्तू परिवारों तथा यात्रियों के बच्चों को दवा पिलाने के लिए 38 मोबाईल तथा 67 ट्रांजिट टीमों की व्यवस्था की गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला टास्क फोर्स की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त आंगनवाड़ी अपने यहां पंजीकृत 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो बूथ दिवस दिनांक 7 अप्रैल को शत-प्रतिशत पोलियो की दवा पिलाया जाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा कि पोलियो अभियान के प्रत्येक कार्य दिवस की सायंकालीन फीडबैक समीक्षा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला मुख्यालय पर की जायेगी। कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। 7 अप्रैल 2019 को जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव में प्रातः 9ः30 बजे पोलियो बूथ का शुभारम्भ किया जायेगा।
पोलियो जागरूकता रैली में एसएमओ डा. सी लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मेवालाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके रावत, डा. तन्मय कक्कड़, डा. आरके गौतम, डा. अर्जुन सिंह सारंग, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जय राम सिंह, डा. आरएस मिश्रा नोडल अधिकारी (एन.यू.एच.एम.), जिला स्वास्थ्य षिक्षा एवं सूचना अधिकारी एलबी यादव, मधुर मोहन श्रीवास्तव, अशोक कुमार शुक्ला, शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव, अमित द्विवेदी, आईसीडीएस से उमा शुक्ला, रचना सुपरवाईजर, यूनीसेफ से वकास अहमद डीएमसी, पल्लवी सैनी, बीएमसी सुरेश कुमार गौतम, अविरल श्रीवास्तव, शाहनवाज आलम, मनिन्दर सिंह सहित शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी, एएनएम एवं आशा आदि ने सहयोग किया।