इंडोनेशिया की भगदड़ को अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है कि एक और मैच में फुटबॉल फैंस की भिड़ंत की खबर आई है, इस बार इस बार अर्जेंटीना में दो टीमों के फैंस आपस में भिड़ गए हैं। इससे एक के मरने की भी सूचना है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अर्जेंटीना फुटबॉल स्टेडियम में गुरुवार रात जिम्नासिया और बोका जूनियर्स के बीच अर्जेंटीना लीग के मुकाबले के दौरान फैंस में भिड़ंत हो गई। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए रबर की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले दागे। इससे एक फैंस की मौत भी हो गई।
इंडोनेशिया भगदड़ में 174 लोगों ने गवाई जान
5 दिन पहले इंडोनेशिया के कंजुरुहान स्टेडियम में एक फुटबॉल मैच के दौरान 174 लोग मारे गए थे, जबकि 180 घायल हो गए थे। वहां बीआरआई लीग-1 में दो टीमों के बीच मैच चल रहा था। एक टीम के हारने के बाद उसके फैंस मैदान में घुस गए। इस घटना के बाद ही पुलिस ने एक्शन लिया और मौत का तांडव मचा।