बहराइच: मूसलाधार बारिश से दर्जनों गांवों में बना बाढ़ का खतरा

मिहींपुरवा/बहराइच l लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से सरयू नदी गोपिया बैराज पर खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है । गोपिया बैराज के आसपास बसे हुए गांव में पानी बढ़ रहा है गोपिया बैराज सिंचाई विभाग एसडीओ एन राम ने बताया कि 71500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है l लगातार नजर रखी जा रही है। गोपिया बैराज पर लगे अलर्ट सायरन को बजा दिया गया है। आसपास के गांव के लोग सावधान हो जाएं । इस वक्त 133.70 सेंटीमीटर पर पानी बह रहा है।

गोपिया बैराज द्वारा हाई अलर्ट की सूचना दी गई

1995 की बाढ़ से 40 सेंटीमीटर नीचे 2014 की बाढ़ से 1 मीटर नीचे बह रही है । कंजडवा, गौडरिया सलारपुरवा ,करमोहना, लौकाही, अमृतपुर पुरैना, पड़रिया, मटेही कला, सर्रा कला,कसौंजी, आदि दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। गोपिया बैराज से मटेही ,लौकाही नेपाल बार्डर तक जाने वाले मार्ग पर घुटनों तक बाढ़ का पानी बह रहा है।

वाहन बंद हो गए हैं। इक्का दुक्का लोग पैदल आ जा पा रहे हैं। लगातार बारिस होने से बाढ़ की आशंका लोग भयभीत हैं।मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। प्रशासन निगरानी कर रहा है। इसी तरह कैलाशपुरी क्षेत्र में घागरा के पानी भरने से सुजौली थाना क्षेत्र के चहलवा, जंगल गुलरिया बडखड़िया ,घोसियाना आदि गांव में पानी घुस गया है तथा लोग परेशान हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें