भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। प्रॉपर्टी डीलरों ने सरकारी नाले की भूमि दबाकर उस पर सड़क बना दी और कॉलोनी भी बसा दी उस समय जानकार लोगों ने उसका विरोध किया था लेकिन सभी सरकारी विभाग चुप्पी साधे बैठे रहे ।अब कॉलोनी में बड़ी आबादी हो गई है लेकिन हाईवे से कॉलोनी में जाने वाली डीलर द्वारा बनाई गई सड़क पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो गई है ।लोग सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकारी विभाग अवैध सड़क का निर्माण कैसे कराए अब लोगों को वहां घर बनाने पर पछतावा हो रहा है ।विकास खंड कार्यालय के सामने संतोष सिटी नाम से कॉलोनी काटी गई थी जिसका मुख्य रास्ता मेरठ दिल्ली हाईवे से आयुध निर्माणी क्षेत्र के तालाब कि पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले को बंद कर उस पर सड़क बना दी गई थी। लेकिन डीलर द्वारा बनाई गई सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है कॉलोनी वासी सड़क बनवाने की सरकारी विभागों से मांग कर रहे हैं ।लेकिन विभागों के सामने भी यह समस्या आड़े आ रही है कि वह डीलर की तरह सरकारी जमीन पर सरकारी पैसे से सड़क नहीं बनवा सकते। इस बारे में कॉलोनी वासियों ने बताया कि बरसात के समय मुख्य मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया। सरकारी विभागों से सड़क बनाने की कई बार मांग की गई लेकिन कोई विभाग उनकी समस्या दूर करने को तैयार नहीं है।