बड़ा झटका : दिल्ली-NCR समेत इन शहरों में महंगी हुई CNG, जानें कितनी बढ़ी कीमत; यह है नया रेट

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के रेट तीन रुपये प्रति किलो बढ़ गए (CNG prices hiked by Rs 3 in Delhi NCR) हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब सीएनजी की कीमतें 75.62 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलो हो गई.

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी (Compressed Natural Gas) के रेट तीन रुपये प्रति किलो बढ़ (CNG prices hiked by Rs 3 in Delhi NCR) गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब सीएनजी की कीमतें 75.62 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके साथ ही नोएडा-गाजियाबाद में इसकी कीमतें 78.17 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 86.17 रुपये प्रति किलो और गुरुग्राम में 83.94 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 86.94 रुपये प्रति किलो हो गई.

इससे पहले, 21 मई को सीएनजी की दर में दो रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी. अब तीन रुपये की बढ़ोतरी के साथ नई दरें शनिवार (8 अक्टूबर) सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी. दिल्ली में शनिवार सुबह 6 बजे से 1 किलोग्राम सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये हो जाएगी. 

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने 8 अक्टूबर से पहले 21 मई को 2 रुपये, उससे से पहले 15 मई और बीते 14 अप्रैल को सीएनजी की दरों में बढ़ोतरी की थी. 14 अप्रैल को सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई थी. पिछले 15 मई को सीएनजी की कीमतों में भी 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई थी. इस तरह पिछले छह महीने में साढ़े 9 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो चुका है 

बता दें, पेट्रोल-डीजल और CNG के बढ़ते दामों के चलते दिल्ली के लोग परेशान हैं. जहां कोरोना काल के बाद हर वर्ग के लोगों की स्थिति डगमगा गई थी, वहीं अब इस महंगाई ने उनकी कमर भी तोड़ दी है. खासतौर पर CNG की दरों में बढ़ोतरी के बाद आम जनता का खर्च पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा बढ़ा है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें