अलर्ट ! आज से तीस घंटे बाधित रहेगी जरवल विद्युत उपकेंद्र की बिजली

अब गर्मी मे नही बहाना पड़ेगा पसीना पाँच की जगह दस एम बी ए का लगेगा ट्रांसफॉर्मर !
एक लाख उपभोग्ताओं की निर्वाध विधुत आपूर्ति व लो वोल्टेज का झंझट भी होगा खत्म
क़ुतुब अंसारी 
जरवल ( बहराइच ) गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और ओवरलोडिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। सोमवार को 33/11 विद्युत उपकेंद्र जरवल की  क्षमता  दुगुनी करने के लिए 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, जिससे उपकेंद्र की बिजली बाधित रहेगी। बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या से निदान दिलाने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। सोमवार को 33/11 विद्युत उपकेंद्र जरवल में  5 एम बी ए की जगह 10एम बी ए का नया बिजली ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा,जिससे इस उपकेंद्र की क्षमता दोगुनी हो जाएगी।
उपकेंद्र की क्षमता बढने से क्षेत्र के लगभग एक लाख लोगों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या से निदान मिल जाएगा।उपकेन्द्र जरवल के अवर अभियन्ता राजेश कुमार ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने के लिए 10 एम बी ए का नया ट्रांसफार्मर सोमवार को
दस बजे से लगाया जाएगा,जिससे उपकेन्द्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से लेकर लगभग 30 घंटे तक बाधित रहेगी।

खबरें और भी हैं...