भास्कर समाचार सेवा
इटावा। माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने थाना भरथना, थाना बकेवर एवं थाना इकदिल पर पहुंचकर थानों पर आये आम लोगों की समस्याओं को सुना।
डीएम और एसएसपी ने थाना समाधान दिवस के पर लोगों से शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर एवं समस्या के बारे में जानकारी कर सम्बंधित को घटना स्थल पर जाकर समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में माह के द्वितीय शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं थाना प्रभारियों ने थाने पर आए आम लोगों की समस्याओं को सुना गया जिसमें लोगों के शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर एवं समस्या के बारे में जानकारी कर सम्बंधित चौकी प्रभारी, बीट अधिकारी को समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
खबरें और भी हैं...
बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर ने तैयार किया महाकुंभ का पॉवर सेंटर: 100 से अधिक अफसरों की टीम करेगी मॉनिटरिंग
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत
देश, दिल्ली, बड़ी खबर