भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। लोगों पर बारिश कहर बनकर वरस रही है। जनपद के डिबाई क्षेत्र में अलग अलग गांवों में दो मंजिला मकान समेत दो मकान बेमौसम बरसात के कहर के चलते जमीदोज हो गये। एक मकान में दो और दूसरे मकान में तीन लोग दब गये। मकान के मलबे में फंसे 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया। और मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मलबे में दबे मवेशियों को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी विधायक और आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य मे जुटे हुये हैं। डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदयपुर तलवार और घेड़ गाव में दर्दनाक हादसा हुआ।