बहराइच: पूर्ण रुप से बंद हो गई लखीमपुर नानपारा की हाईवे सड़क

मिहींपुरवा/बहराइच l रायबोझा के पास लघु सेतु के टूट जाने की वजह से शनिवार सुबह से ही लखीमपुर नानपारा हाईवे रोड पर वाया राय बोझा बंद कर दिया गया है l मालूम हो कि लगातार हो रही भारी बरसात एवं सरजू के उफान की वजह से रायबोझा के पास बने लघु सेतु पुलिया जो एकाएक बैठ गई थी उसका पूर्ण रूप से जिलाधिकारी के आदेश अनुसार पैदल मार्ग भी बंद कर दिया गया है l मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों द्वारा दीवार उठा कर तथा गिट्टी डालकर रास्ता पूर्ण रूप से बंद कर दिया है l

इस रास्ते पर अब निर्माण तक कोई भी आवागमन नहीं हो सकता है इसलिए इस पर यात्रा एवं पैदल जाने की कोशिश न की जाए बरसात के रुकने के बाद ही इस पर निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। मालूम हो कि शनिवार को पुलिया के टूट जाने के बाद इस पार की बसों की सवारी उस पार और उस पार की बसों की सवारी इस पार पैदल आकर के वाहनों से अपने अपने गंतव्य चले जाते थे परंतु पानी के बहाव की वजह से पुलिया और बैठी है और इसलिए उस पर पैदल चलना भी अब रोक दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट