भास्कर समाचार सेवा
इटावा। भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में भगवा लहराने के लिए कमर कस ली है इसलिए प्रत्येक मोहल्ले मोहल्ले जाकर भारतीय जनता पार्टी अपने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है।
उक्त उद्गार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला प्रभारी सुप्रिया मिश्रा ने साबित गंज वार्ड मैं आयोजित निकाय चुनाव की तैयारी बैठक में व्यक्त किए उन्होंने आगे कहा कि कई वर्षों से इटावा में भारतीय जनता पार्टी का नगर निकाय में अध्यक्ष न हो पाने की वजह से बहुत सारे कार्य इटावा में होने चाहिए थे जो अभी धरातल पर नहीं हो पाये उनको पुर्ण कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी का नगर निकाय चुनाव मे अध्यक्ष बनना बहुत आवश्यक है सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुशांत दीक्षित ने की बैठक का संचालन मत्स्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओम रतन कश्यप ने किया बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता भारतेंदु भारद्वाज संतोष तिवारी प्रमोद तिवारी प्रेमशंकर सविता सौरव सविता सहित सभी भूत अध्यक्ष मौजूद रहे।