मामला बढ़ते देख पुलिस ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। मुस्लिम समुदाय के त्यौहार बारावफात पर आयोजित जुलूस को निर्धारित रूट से अलग ले जाने के मामले में भाजपाई भी आक्रोशित दिखे, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर शहर में शुरू हुई नई परंपरा का विरोध जताया।
मामले को बढ़ता देख पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया, सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ तोमर के मुताबिक दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है, जिनसे मामले की जानकारी की जा रही है।
आपको बता दें कि आज मुस्लिम समुदाय का बारावफात का त्यौहार है , जिसके उपलक्ष्य में मुस्लिम समाज के द्वारा जुलूस निकाला गया था लेकिन हिन्दू वादी संगठन से जुड़े लोगों का आरोप है कि शहर में कभी भी मुख्य बाजार से होकर बारावफात का जुलूस नहीं निकला था लेकिन इस बार मुख्य बाजार से होकर जुलूस निकाला गया है।
जिससे शहर में नई परंपरा को जन्म दिया गया है, जिससे शहर के हिंदूवादी लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री सुमित वाल्मीक ने नई परंपरा का सृजन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।