विधायक जी आखिर कब बनेगी कोटकी गांव की अधूरी सड़क, बरसात में लोगों को हो रही परेशानी

अधूरी सड़क के न बन पाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। विधान सभा क्षेत्र के टूंडला चौराहा से मात्र 4 किलोमीटर दूर एटा रोड से सटे गांव कोटकी की मुख्य सड़क जो सुजातनगर, धर्मपुर जारखी होते हुए हसन चौराहे पर निकलती हैं, उक्त सड़क का निमार्ण दशकों पहले हुआ था उसके बाद इसका मरम्मतीकरण गांव के बाहर बाहर हुआ गांव के अंदर करीब 700, मीटर पर आज भी वहीं पुराने खंडे बिछे हुए हैं वो भी कई दशक पहले बिछाए गए थे जिन पर अब सड़क नीची पड़ जाने के कारण घरों का पानी भर जाता है बरसात में तो हाल और भी बुरा रहता है, ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ग्रामीणों की नाराजगी पर विधायक टूंडला प्रेम पाल धनगर ने उक्त सड़क को एटा रोड से गांव की तरफ जहां ज्यादा गड्डे दिखाई दे रहें थे वहां करीब लगभग 150, मीटर सड़क का सीसी निर्माण करा कर इतिश्री कर ली और चुनाव जीतने के बाद वहां पट्टिका लगवा दी और लोकार्पण कर लिखवा दिया कि कोटकी गांव के मुख्य मार्ग का लोकार्पण मगर उक्त पट्टिका पर ये नही लिखा गया कि उक्त सड़क के कितने भाग का कितने मीटर सीसी निर्माण हुआ उसके बाद ग्रामीणों को आश्वाशन दे दिया गया कि शेष सड़क गांव के अंदर अंदर जो रह गई है उसको शीघ्र बनवा दिया जायेगा मगर उसके बाद विधायक जी ने सुध नहीं ली अब बारिश में ग्रामीणों को परेशानी होने लगी तो ग्रामीण विधायक जी के वादे को याद कर रहे हैं जो उन्होंने उक्त शेष सड़क का निमार्ण कराने का वादा किया था। खैर शायद विधायक जी को याद आ जाए ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त टोटल सड़क लंबाई गांव के अंदर अंदर करीब 700 मीटर में लगभग 200 मीटर का निमार्ण प्राथमिक स्कूल के पास ब्लॉक प्रमुख कोटे में विद्यालयो के पास पक्की सड़क योजना के तहत् 2020, 21मे हुआ था उसके बाद विधायक कोटे से 21,22 मे लगभग इतना ही निमार्ण हुआ शेष भाग अधूरा पड़ा हुआ है ये क्यों छोड़ दिया गया ग्रामीणों ने उक्त सड़क को गांव के अंदर अंदर शेष भाग का सीसी निमार्ण कराने की मांग की है। मांग करने वालों में रनवीर सिंह, उदयवीर सिंह, निरंजन सिंह, राजेश कुमार, देवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, पप्पू भाई, सुरेश कुमार, भूरी सिंह, अनूप कुमार, श्यामवीर सिंह, जुगेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अमित कुमार आदि सभी ग्रामीणों ने मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें