शादी को दबाव बनाने पर प्रेमी ने की थी प्रेमिका की गला घोट कर हत्या

हत्याकांड के सनसनीखेज खुलासे के साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी व उसके पिता को भेजा जेल

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। थाना क्षेत्र के गॉव कीठौत में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका द्वारा शादी के लिए दबाव बनाए जाने पर प्रेमी युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर की प्रेमिका की गला घोंट का हत्या कर दी थी। इस हत्याकाण्ड के सनसनीखेज खुलासे के साथ ही हत्यारोपी प्रेमी व उसके पिता को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एस पी ग्रामीण ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासे की दी जानकारी दी है।
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के गॉव कीठौत में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युवक द्वारा प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर उसका शव अपने ही मकान खोदकर दफना दिया था। पुलिस द्वारा मृतका का कंकाल बरामद किये जाने के साथ ही हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी गौरव व उसके पिता चन्द्रभान सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी गॉव कीठौत थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया है। फिरोजाबाद एस पी ग्रामीण रणविजय सिंह ने घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो हत्यारोपी गौरव ने बताया कि पड़ौस मे रहने वाली खुशवू पुत्री भीकम सिंह ने आज से करीब 4 साल पहले उससे मोटरसाइकिल सीखने को कहा था। मोटरसाइकिल सीखने के दौरान खुशबू गौरव से प्यार करने लगी और इसी के चलते खुशबू उसपर शादी के लिए दबाब बना रही थी जब कि गौरव व उसका परिवार इसके लिए कतई तैयार नहीं था विगत 21 नवम्बर 2020 की शाम को गौरव व उसके परिवारीजन योजना के तहत खुशबू को अपने घर ले आये और सभी ने मिलकर खुशबू का गला घोंटकर घर के कमरे में ही मार दिया था तथा उसके शव को कमरे के कोने में गड्डा खोदकर दफना दिया था। इसके बाद सभी लोग उसी रात को घर का ताला बन्द करके फरार हो गये थे। तभी से हत्या आरोपी गौरव उसके परिजन बदस्तूर फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा अभियुक्त गौरव व उसके पिता चन्द्रभान सिंह को गिरफ्तार किया गया और हत्याकांड के सनसनीखेज खुलासे के साथ ही पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें