बलराम शर्मा
रोहतक। जन सेवक मंच संयोजक एवं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से प्रदेश का किसान बदहाली का शिकार है लेकिन सरकार को अन्नदाता की कोई परवाह नहीं है। किसान, अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनके कोई काम सिरे नही चढ़ रहा है। जलभराव की वजह से धान की फसल पूरी तरफ खराब हो गयी हैं और कोई मदद नहीं मिलने पर किसान खून के आंसू रो रहे हैं। प्रदेश सरकार जलभराव से निपटने के लिये मोटर लगाकर पानी निकासी भी नही करवा पा रही है। सरकार स्पेशल गिरदावरी की बात करती है, लेकिन धरातल पर कोई गिरदावरी का काम अभी तक शुरू भी नही हुआ है। बलराज कुंडू ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि आज कम से कम चुनावी दौर में तो सरकार किसानों को बचाने का कार्य कर लेती। बलराज कुंडू ने कहा कि पंजाब को बर्बाद करने वाले नशे ने अब हरियाणा को टारगेट पर रखा हुआ है। उड़ता पंजाब तो धीरे धीरे ठीक हो रहा है लेकिन हरियाणा का हाल बुरा हो चला है। आये रोज नशे के चलते युवाओं की मौतें हो रही हैं। मेरे महम हल्के में भी कई नौजवान नशे की भेंट चढ़ चुके हैं और बाकी जगहों पर भी यही हालात हैं लेकिन इस ओर सरकार का कोई ध्यान ही नही है। बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रदेश के नौजवान आज नशे एवं अपराध की राह पर चल रहे हैं। युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है और इसके लिए पूरी तरफ सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। बलराज कुंडू ने शिक्षा की बदहाली के मुद्दे पर भी अपनी बेबाक राय रखी। वर्तमान में ध्वस्त होती शिक्षा प्रणाली पर बोलते हुए महम विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि बन्द करने की साजिश के अंतर्गत ही स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है। मर्जर की आड़ में स्कूलों को खत्म किया जा रहा है। छात्रों को साइंस की पढ़ाई से वंचित किया जा रहा है। आदमपुर के ढाणी मोहब्बतपुर के स्कूल को मर्ज करने का निर्णय वापस लिया गया है क्योंकि वहां उपचुनाव हो रहा है। क्या स्कूलों को भी अब राजनीतिक एवं चुनावी चश्मे से ही देखा जाएगा ? सरकार को बन्द करने की बजाय नए स्कूल खोलने चाहियें ताकि हमारी भावी पीढ़ी अच्छी शिक्षा ले सके लेकिन यहां तो हालत ये है कि एक ही अध्यापक को कई-कई सब्जेक्ट पढ़ाने को कहा जा रहा है, ऐसे में कैसे प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी सोचा जा सकता है। आदमपुर उप-चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बलराज कुंडू ने कहा कि मैं अभी सभी स्थितियों को देखते हुए चिंतन कर रहा हूं, यह उपचुनाव आम जनता की सोच का भी इम्तिहान होगा। आज ऐसे लोग जो बीजेपी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहते थे आज उसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय है। अब भविष्य को लेकर आदमपुर के लोगों को भी सोचना होगा, क्योकि अब राजाशाही और राजकुमारशाही को खत्म करने का वक़्त है। इनेलो पर तंज कसते हुए कुंडू ने कहा कि जो लोग तीसरे मोर्चे को खड़ा करने की बात कहते हैं, उस बात का भी आदमपुर उपचुनाव इम्तिहान है आखिर वे अब क्या करते हैं। आम आदमी पार्टी बारे पूछे गए सवाल पर बोलते हुए महम विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि “आप” उम्मीदवार सतेंद्र सिंह कई जगह रहे हैं उनका अपना वोट बैंक है, लेकिन “आप” कितना सहयोग करती है यह देखना होगा। एसवाईएल को लेकर आम आदमी पार्टी को अपना स्टैंड क्लियर करना होगा, झूठे वायदे से आप अब लोगों को गुमराह नही कर सकते। पंजाब में आप कुछ कहते हैं और हरियाणा में कुछ और। “आप” को एसवाईएल पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए। इसी संदर्भ में एक अन्य सवाल के जवाब में बलराज कुंडू ने कहा कि अगर वे हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देते हैं तो मैं भी उनको समर्थन देकर प्रचार करने आदमपुर जा सकता हूँ लेकिन इसके लिए सबसे पहले आम आदमी पार्टी को एसवाईएल पर अपना स्टैंड क्लियर करना पड़ेगा। आदमपुर चुनाव बारे ही हुए कांग्रेस पार्टी को लेकर सवाल पर बोलते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि यह कितने आश्चर्य की बात है कि सबको मालूम है कि आदमपुर में उपचुनाव होना है लेकिन आज तक भी कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार ही तय नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में गंभीरता नजर ही नही आ रही। ऐसा क्यों है यह बात भी अब लोगों को समझ आने लगी है। प्रेस वार्ता के दौरान बलराज कुंडू ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि आदरणीय नेता जी के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दें और पूरा परिवार एकजुट बना रहे।