भास्कर समाचार सेवा
चकरनगर/इटावा। विकासखंड मुख्यालय पर काफी लंबे अर्से से चला आ रहा रिक्त पद ए डी ओ पंचायत का आज चार्ज जमुनादास ने संभाल लिया है। प्रशासनिक तौर तरीके से इन्हें ए डी ओ पंचायत की जिम्मेदारी सोंप दी गई।
जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर में एडीओ पंचायत का पद काफी दिनों से रिक्त चल रहा था जिसकी जिम्मेदारी ए डी ओ पंचायत के रूप में आलोक सिंह चौहान भरपूर मेहनत कर निभा रहे थे। धीरे-धीरे समय गुजारते हुए आज फिरोजाबाद जिले से प्रमोशन पर आए जमुनादास ने ए डी ओ (पंचायत) का प्रशासनिक विधि विधान के साथ चार्ज संभाला, उन्होंने इस संवाददाता को विशेष भेंट के दौरान बताया कि इस बिहडी क्षेत्र में हमारा आना जहां एक तरफ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी व हितकारी होगा तो वहीं हमारा कार्य भी जनहित में सकारात्मक होगा। क्षेत्र की जनता के सामने जो भी समस्याएं हैं और मेरे सामने आएंगी मैं उनका विधि सम्मत अपने स्तर से और उच्चाधिकारियों के समर्थन से उन्हें जरूर दूर करूंगा, और जो भी कार्य होगा वह न्याय हित में विकासखंड को विकास की मुख्यधारा से और आगे बढ़ाने का होगा। यहां का वातावरण बहुत अच्छा लगा यहां पर कई नदियों का संगम और स्वच्छंद हवा का विचरण सभी के स्वास्थ्य के लिए हितकारी है। यहां पर प्राकृतिक धरोहर जो छठा के रूप में दिखाई देती है वह बड़ी ही मनमोहक है, मुझे बड़ी प्रसन्नता है यहां का चार्ज लेने की बाद मैं पूरी निष्ठा के साथ जनहित में कार्य करूंगा।
खबरें और भी हैं...
बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर ने तैयार किया महाकुंभ का पॉवर सेंटर: 100 से अधिक अफसरों की टीम करेगी मॉनिटरिंग
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत
देश, दिल्ली, बड़ी खबर