सौंख में जलभराव से जनता त्रस्त, नगर पंचायत नवीन कार्यालय भवन के उद्घाटन में मस्त

  • रास्तों में पानी भर जाने से त्यौहार पर बाजार की खरीददारी प्रभावित

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा/सौंख। दो दिन की बारिश ने कस्बा को पानी पानी पानी कर दिया । लेकिन नगर पंचायत जन समस्याओं से सरोकार न रखकर नवीन कार्यालय के उद्घाटन में व्यस्त रही । बाजार के रास्तों में पानी भर जाने के कारण और आवागमन अवरुद्ध हो जाने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी झेलती पड़ी। यह समस्या काफी पुरानी है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
बारिश आ जाने के कारण अक्सर कस्बा के लुहार बाजार, सीमेंट रोड तथा नवीन कॉलोनी आदि जगहों पर पानी भर जाता है । लुहार बाजार में स्थिति यह है कि पानी कई कई दिन तक रास्ते में ही भरा रहता है लेकिन नगर पंचायत को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है कई बार मौखिक रूप से अवगत भी करा दिया गया है । लेकिन इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है । इसे लेकर स्थानीय बाशिंदों में खासा आक्रोश है लोगों का कहना है कि जनता गंदे जलभराव की परेशानी झेल रही है l त्यौहार पर बाजार के आवागमन के रास्ते बंद पड़े हैं लेकिन नगर पंचायत अपने नवीन कार्यालय भवन के उद्घाटन में लगी है । जिम्मेदारों को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है इसे लेकर देवेश अग्रवाल, धीरज वर्मा, महेश अग्रवाल, लबी कुमार सभासद भगत सिंह आदि ने नगर अधिशासी अधिकारी से स्वत: संज्ञान लेकर इस समस्या के समाधान की मांग की है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन