48 लावारिस वाहनों की चार लाख दस हजार में हुई नीलामी

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। मंगलवार को थाना हाईवे में 48 लावारिस वाहनों की नीलामी चार लाख दस हजार रुपए में की हुई। लावारिस वाहनों की नीलामी नायब तहसीलदार पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष छोटेलाल की मौजूदगी में पूरी की गई। नीलामी प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से मंगलवार की सुबह शुरू हुई और विधिक तरीके से उसे पूरा किया गया। पूर्व में ही नीलामी को लेकर सूचित कर दिया गया था जिससे अधिक से अधिक लोग नीलामी में भाग ले सकें। थाना हाईवे में दो थ्री व्हीलर टेंपो, 46 दोपहिया वाहनों को नीलाम किया जाना था। बोली दो लाख रुपए से शुरू हुई और चार लाख दस हजार पर खत्म हुई। आखरी बोली अकबर पुत्र मोहम्मद अजमेरी ने लगाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट