प्रधानमंत्री स्मृति चिह्न 2022 की नीलामी का आज आखिरी दिन है। ये नीलामी ऑनलाइन होगी, जो नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में सुबह 11 बजे शाम 6 बजे तक की जाएगी। इस दौरान PM को दिए गए 1200 गिफ्ट और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों को खरीदने के लिए आपको pmmementos.gov.in पर बोली लगानी होगी। PMO ने इन तोहफों का बेस प्राइस तय कर दिया है। यह प्राइस 100 रुपए से लेकर लाख रुपए तक होगा।
पहले नीलामी 2 अक्टूबर तक होने वाली थी, जिसे बढ़ाकर 12 अक्टूबर तक किया गया था। तीन दिन पहले इसकी जानकारी संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई थी। मंत्रालय के मुताबिक नीलामी से होने वाली इनकम का उपयोग नमामि गंगे परियोजना के लिए किया जाएगा। हाल ही में मंत्रालय PM मोदी के जन्मदिन पर पर मिले उपहारों की ई-नीलामी शुरू की थी।
नीलामी में क्या होगा खास
नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र अयोध्या में श्री राम मंदिर और वाराणसी में नए काशी-विश्वनाथ मंदिर का मॉडल हैं। इसके अलावा बैडमिंटन रैकेट है, जिसे इक्का-दुक्का शटलर के श्रीकांत ने ऑटोग्राफ किया है। इसके अलावा कुश्ती, हॉकी, लॉन बॉलिंग और पैरा-पावरलिफ्टिंग टीमों के ऑटोग्राफ वाली स्पोर्ट्स जर्सी भी हैं।
साल 2018 में पहली बार हुई थी PM के तोहफों की नीलामी
नीलामी के ये चौथी सफल सीरीज होगी। 2014 में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की नीलामी 2018 और 2019 में भी हुई थी। 2018 में PM को मिले 1900 तोहफे को नीलामी में रखा गया था। 2019 में 2772 तोहफों की नीलामी हुई थी। ई-ऑक्शन के जरिये बेचे गए तोहफों में प्रधानमंत्री को मिली पगड़ियां, हाफ जैकेट, पेंटिंग्स और धनुष जैसे उत्पाद शामिल थे।
इसके अलावा धागे से बनी फ्रेम पेंटिंग, भगवान हनुमान का गदा और सरदार पटेल की मैटेलिक मूर्ति भी इन तोहफों में शामिल थी। सूत्रों के अनुसार, इस बार के ऑनलाइन नीलामी की तैयारी पूरी हो गई है। इसकी पूरी जानकारी जल्द पीएमओ अपनी वेबसाइट में जारी करने वाला है ।
गुजरात का CM रहते बनाई थी परंपरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार लोग फेसबुक, ट्विटर और नमो ऐप के माध्यम से तोहफों की डिमांड करते रहते हैं। अब फिर से लोगों के पास PM मोदी को मिले गिफ्ट को अपना बनाने का मौका है। PM मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी वो तोहफो को सरकारी खजाने में जमा करवा देते थे। उसी परंपरा को PM मोदी अब भी निभा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2002 में पहली बार गुजरात के CM बने थे इस तरह से CM और PM के तौर पर उन्होंने 20 साल पूरे कर लिये हैं इसलिए इस बार तोहफों की नीलामी 20 दिनों तक होगी।