Jio यूजर्स हो जाएं अल्लेर्ट, इस फेक मैसेज से हैक हो सकता है आपका फोन!

. रिलायंस जियो को टेलीकॉम मार्केट में आये हुये 2 साल हो चुके हैं, तब से जियो अपने हर एक ग्राहक की सुविधा को बिल्कुल ध्यान में रखे हुए हैं. रिलायंस जियो कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों के लिए हर तरह के ऑफर तथा प्लान उपलब्ध करवाए जाते रहते हैं. जियो के किफायती ऑफरों की वजह से जियो के सभी ग्राहक जियो की तारीफ करते ही दिखाई देते हैं. बजह यह भी है कि जियो के आने से पहले बाकी कंपनियों द्वारा डाटा तथा कॉलिंग के लिए भारी-भरकम कीमत वसूल कर ली जाती थीं.

लेकिन इन ऑफर्स के बीच जियो का एक मामला सामने आया है। Jio के नाम से यूजर्स को मैसेजे भेजे जा रहे हैं जिसमें ये कहा जा रहा है कि उन्हें तीन महीने तक फ्री में रोज 25 जीबी डेटा दिया जाएगा।

कंपनी के नाम पर भेजे गए मैसेज में लिखा है, “BREAKING NEWS!! रिलायंस जियो तीन महीने के लिए फ्री में रोजाना 25 जीबी डेटा दे रहा है। ऐप को डाउनलोड करें और ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए रजिस्टर करें।”

Jio fake msg

इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है। लिंक को जैसे ही क्लिक करते हैं तो एक नया पेज ओपन हो जाता है जिसमें एक APK ऐप का लिंक दिया होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही ऐप डाउनलोड होने लगेगा जो कि आपके फोन का डेटा के साथ डिटेल भी चुरा सकता है।

Jio fake msg
 

इस मैसेज को लेकर जियो के आधिकारी का कहना है कि यह लिंक फर्जी है और Jio की ओर से ऐसे किसी भी ऑफर की घोषणा नहीं की गई है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे ऐप के झांसे में नहीं आएं।

फोन का डेटा हो सकता है चोरी

ऐसे लिंक आपके फोन डेटा को भी चोरी कर सकते हैं। अगर आप अपने फोन में इस तरह के किसी ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो इससे आपका डेटा भी चोरी किया जा सकता है। यहां तक कि इससे आपके बैंक अकाउंट को भी खाली किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...