आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निकाला मार्च

भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। आगामी त्यौहारों को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु बुधवार को को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस बल के साथ नगर में शिव चौक, सर्राफा चौक, हनुमान चौक, नावल्टी चौराहा तथा थाना नई मण्डी क्षेत्र में श्रीराम चौक, गौशाला रोड, बिन्दल मार्केट, वकील रोड आदि स्थानो पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने गस्त के दौरान व्यापारियों/दुकानदारों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सभी को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरें लगवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही जिन स्थानो पर महिलाओं की संख्या अधिक होती है वहाँ पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पैदल गस्त के दौरान शहर में जाम लगने वाले स्थानों का भ्रमण किया तथा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर के लोगों से से अपील की कि आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। आपसी भाईचारा बनाए रखें तथा एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस तो दें तथा जनपद में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव सहित अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक