60 हजार की लूट करने वाला पुलिस मुठभेड़ में साथी फरार

60 हजार की लूट करने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी फरा

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। बैंक में रुपये जमा करने जाते समय 60 हजार की लूट करने वाला सघन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार जबकि दूसरा फरार।
बुधवार को बैंक में रुपए जमा करने जा रहे सैफनी निवासी फरीद पुत्र अब्दुल अजीज अंबेडकर मूर्ति के पास से दो बाइक सवार लुटेरों ने 60 हजार रूपये लूट लिए और फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंचे एसपी रामपुर अशोक कुमार शुक्ला पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पांडे, कोतवाल शाहबाद अजय कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही पीड़ित फरीद से घटना की बाबत बात जानकारी हासिल की ।वहीं एसपी ने कहा था कि जल्दी ही घटना का खुलासा हो जाएगा पुलिस टीम काम पर लग गई हैं काबिंग की जा रही है। कुछ घंटों के बाद ही इस पर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान थाना सैफनी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी और निरीक्षक हारून खान अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों पर ग्राम दनियापुर ताजपुर बिलारी बोर्डर के पास बिना नम्बर मोटर साईकिल स्टार टीवीएस पर सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने के नियत से फायर किया। पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायर किया गया जिसमें एक बदमाश शावेज पुत्र जकी उर्फ शफी अहमद निवासी मौहल्ला कानून गोयान कस्बा शाहबाद के दाहिने पैर में गोली लग गयी तथा दूसरा लूटेरा फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए लुटेरे के पास से लूटी गई रकम में से 49500 रूपये व लूट में इस्तेमाल की गई मोटर साईकिल तथा एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश का इलाज कराया जा रहा है जबकि दूसरे की तलाश जारी है । क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की चर्चा है कि सैफनी चौराहे पर लगातार पुलिस की ड्यूटी रहती है ऐसे में हुई दिनदहाड़े व भीड़ भाड़ वाली जगह पर 60 हजार रुपए की लूट की चर्चा क्षेत्र में लोगों की जुबान पर हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस पर लोगों ने सवालिया निशान लगाए हैं। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि 3:30 घंटे के अंदर ही लूट का खुलासा हो गया इस कामयाबी पर डीआईजी ने 50 हजार रुपए का इनाम पुलिस टीम को दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें