अमित शुक्ला
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी
शुक्लागंज, उन्नाव। आज गुरुवार दोपहर करीब एक बजे कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला श्री नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने छत के कुण्डे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा जिसमें कुछ लोगों का कहना था कि जिस युवक से म्रतका का प्रेम प्रसंग चल रहा था उसी युवक के साथ वही की एक अन्य युवती का नाम सामने आया है और करीब एक सप्ताह पहले ही म्रतका व उस युवती के बीच जमकर झगड़ा हुआ था।
फाइल फोटो
वहीं घटना के बाद किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जहां समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला श्री नगर में सरवन सिंह एक मकान में किराए पर कमरा लेकर परिवार म्रतका रोशनी व तीन अन्य बच्चों समेत रहता है और वह कानपुर स्थित किसी फर्म में प्राइवेट नौकरी करता है। रोज की तरह आज भी जब वह नौकरी करने चला गया तभी क्षेत्रीय लोगों के अनुसार दोपहर करीब एक बजे सरवन की लगभग 21वर्षीया पुत्री रोशनी ने संदिग्ध परिस्थितियों वश अपने दुपट्टे द्वारा छत के कुण्डे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसी दौरान जब काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं सुनाई दी तो सरवन के अन्य बच्चों ने कमरा खोलने का प्रयास किया लेकिन जब कमरा नहीं खुला तो उन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे मौके पर मकान मालिक सहित आसपास के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह कमरा खुलवा कर देखा तो रोशनी फांसी के फंदे पर झूल रही थी। यह देख लोगों ने रोशनी के पिता व गंगाघाट पुलिस को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस समाचार लिखे जाने तक घटना की बारीकी से जांच पड़ताल करने में लग गई। जबकि दूसरी तरफ इस घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई।
जिसमें कुछ की मानें तो रोशनी का वहीं के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इतना ही नहीं जिस युवक से वह प्रेम करती थी उसी युवक के संबंध उसी मोहल्ले की एक अन्य युवती से भी थे। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले दोनों युवतियों का आपस में झगड़ा भी हुआ था लेकिन घटना की वास्तविकता क्या है यह भी वर्तमान में जांच के आधीन है। जबकि इस घटना से आहत पिता का रो रो कर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि म्रतका चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी और जिम्मेदार थी लेकिन इस घटना के बाद पिता को गहरा आघात लगा है। वहीं दूसरी तरफ देर शाम समाचार लिखे जाने तक सूचना पर पहुंची पुलिस शव को फंदे से उतरवा कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।