PM मोदी को लेकर कहे गए अपशब्द भाषा पर नाराज भाजपा ने कहा- अब तो AAP नेता गुजरात से हाथ धो बैठेंगे

आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के PM नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा ने इसे AAP का ड्रामा करार दिया और कहा कि वे गुजरात में कभी सक्सेस नहीं हो पाएंगे। पार्टी के महासचिव सीटी रवि ने कहा कि गुजरात की जनता समझदार है। राजनीति चमकाने के लिए ये सब बयानबाजी हो रही है।

इटालिया के अब तक तीन वीडियो सामने आ चुके हैं। गुरुवार को उनका एक और VIDEO सामने आने के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने इसे शेयर किया। इटालिया ने इस वीडियो में एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

इटालिया के बयान पर गुरुवार को क्या हुआ

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इटालिया को उनके बयानों पर नोटिस जारी किया था। गुरुवार को वे इसका जवाब देने पहुंचे। इटालिया ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष के ऑफिस में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया। तीन घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
इस विवाद के बाद भाजपा आक्रामक हो गई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, अरविंद केजरीवाल, गटर जैसे मुंह वाले गोपाल इटालिया ने आपके आशीर्वाद से PM मोदी की मां हीरा बा को गाली दी। मैं कोई नाराजगी नहीं जताती, मैं यह नहीं दिखाना चाहती कि गुजराती कितने नाराज हैं, लेकिन आप यह जान लें कि जनता ने आपको देख लिया है। आपकी पार्टी को गुजरात चुनाव में नष्ट कर दिया जाएगा।

इटालिया के 3 वीडियो…… जिन पर विवाद हो रहा

पहले वीडियो में गोपाल ने PM मोदी के लिए अपशब्द कहने के अलावा कई विवादित बातें कहीं थी। दूसरे वीडियो में इटालिया ने मंदिर और कथाओं को शोषण का अड्डा बताते हुए महिलाओं को वहां न जाने की सलाह दी थी। वहीं, 23 सेकेंड के तीसरे वीडियो में मोदी को नीच और उनकी मां को नौटंकीबाज कह रहे हैं। इसे वीडियो भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया।

सरकारी नौकरी से निकाले गए, पॉलिटिक्स में एंट्री

गोपाल इटालिया 2013 तक गुजरात पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। इसके बाद उन्होंने 2014 में कलेक्टर कार्यालय में बतौर क्लर्क पद पर नौकरी जॉइन की। इसी दौरान पाटीदार आंदोलन वहां तेज हो गया, जहां इटालिया सक्रिय हो गए।
2017 में ट्रांसफर किए जाने के बाद उन्होंने राज्य के गृहमंत्री पर जूता फेंक दिया। इस घटना के बाद सरकार ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से निकाले जाने के बाद इटालिया पॉलिटिक्स में सक्रिय हो गए। जून 2020 में इटालिया ने आम आदमी पार्टी जॉइन किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें