मेडिकल कॉलेज में होगा मिर्गी का इलाज

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने किया शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में शनिवार को न्यूरोलॉजी विभाग स्थित सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक (लाल बिल्डिंग) में न्यूरो स्पेसियलिटी (मिर्गी) क्लीनिक का शुभारंभ हुआ। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने मिर्गी क्लीनिक का शुभारंभ किया, जिसमें प्रत्येक बुधवार को मिर्गी के मरीज देखे जाएंगे, साथ ही यह भी बताया कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक स्थित न्यूरोलॉजी विभाग में ईईजी की सुविधा न्यूनतम दरों पर प्रतिदिन तथा न्यूरो स्पेशलिटी क्लीनिक प्रत्येक बुधवार, सामान्य न्यूरो रोग ओपीडी प्रतिदिन तथा पक्षाघात, लकवा, मिर्गी संबंधित सभी मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जाता है।न्यूरोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर दीपिका सागर ने बताया, विकास नाम का मरीज न्यूरोमाईलाइटिस आॅप्टिका डिजीज (एनएमओ) रोग से ग्रसित था। दाहिने हाथ और पांव में लकवा की शिकायत थी। बोलने, खाने-पीने में असमर्थ था तथा दिमाग की कई नसों में लकवा की शिकायत थी। मरीज को न्यूरो प्रोटेक्टिव एंड न्यूरोट्रॉपिक दवाएं दी गयीं तथा इम्यूनोसपरेसिव थेरेपी दी गई, जिससे मरीज स्वस्थ हो गया तथा बोलने खाने तथा चलने लगा। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडेय ने बताया, न्यूरोलॉजी विभाग में सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टर एवं समस्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रेस वार्ता में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर केएन तिवारी, सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुभाष दहिया, न्यूरोलॉजी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर अनिल कुमार साहू एवं डॉक्टर सुशांत सहायक आचार्य न्यूरोलॉजी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें