अमित शुक्ला
बांगरमऊ, उन्नाव। नगर और कस्बा गंजमुरादाबाद में आज भगवान श्री राम और लक्ष्मण तथा मां सीता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बैंड बाजे की धुन के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में खासकर युवा भक्तों ने जमकर नृत्य किया। नगर के विभिन्न मोहल्लों में भक्तों ने जगह जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत कर भगवान श्री राम की प्रतिमा का पूजन किया और प्रसाद वितरित किया। नगर की श्री राम शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में आज आयोजित श्री राम शोभायात्रा नानामऊ मार्ग पर स्थित कृष्ण लीला मैदान से प्रारंभ हुई और नगर के मोहल्ला सराय, छोटी बाजार, खत्रियाना, अस्पताल रोड, संडीला रोड व मोहल्ला कटरा होते हुए विख्यात राजराजेश्वरी मंदिर पहुंची। जहां शोभायात्रा का पूजन के साथ समापन हुआ। शोभायात्रा में राम जानकी, राम लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, बजरंगबली तथा माता दुर्गा की भव्य झांकियां भी चल रही थी।
नगर की करीब दस किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान युवा भक्त बैंड बाजे की धुन पर थिरकते रहे। विभिन्न मोहल्लों के भक्तों ने शोभायात्रा में शामिल भक्तों पर फूलों की वर्षा की और भगवान श्री राम का तिलक लगाकर पूजन किया तथा प्रसाद वितरित किया। नगर के कई स्थानों पर भक्तों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को शर्बत, हलुआ और बूंदी का प्रसाद भी वितरित किया। परंपरागत शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु कोतवाल अरविंद सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीमें भी नगर में भ्रमण करती रही। शोभायात्रा में राकेश गुप्ता, नीरज गुप्ता, ज्ञानेश द्विवेदी, रविमोहन पांडेय एडवोकेट, गिरीश चंद्र शुक्ला, डॉ अवधेश कुमार सिंह गौर, बंटी अग्निहोत्री, पुरुषोत्तम बाजपेई, विमल चंद्र शुक्ल व राजू सविता आदि सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए।
कस्बा गंजमुरादाबाद मिश्राना स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से विशाल श्री राम शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्रीराम जानकी, दुर्गाजी, नारद मुनि, भोले शंकर सहित कई देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा में डीजे और बैंड बाजा की धुन पर भक्त गण नाचते गाते निकले। शोभायात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होकर, गढ़ी, लोधियाना, ब्लाक रोड सहित कई मोहल्लों में भ्रमण के बाद पुनः नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा मे नगर के भक्तो द्वारा कई जगह प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को शांतिपर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रवीन्द्र सिंह, रामसजीवन यादव, रामनरेश, मिथलेश, मिक्कू, सुमित, सचिन, राजेश यादव, नीरज सहित नगर के सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया।