Ladakh की घाटियों में विराट कोहली की नन्हीं फैन, शॉट्स देखकर हो जाएंगे हैरान-देखें VIDEO

लद्दाख की एक टीनएज गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की अपने स्कूल के ग्राउंड में शानदार बल्लेबाजी करती नजर आ रही है। लड़की की बल्लेबाजी का वीडियो शुक्रवार को लद्दाख के स्कूल शिक्षा निदेशालय (DSE) ने शेयर किया है, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

छठी क्लास में पढ़ती है मकसूमा
वीडियो के कैप्शन में (DSE) ने लड़की के बारे में जानकारी दी है। उसका नाम मकसूमा है, जो छठी कक्षा में पढ़ती है। लड़की विराट कोहली की फैन है और वह हेलिकॉप्टर शॉट लगाना सीख रही है।

एक रन लेने के बाद ही थक जाती हूं: मकसूमा

वायरल वीडियो में लड़की शानदार शॉट लगाकर रन लेने के लिए भागती नजर आ रही है। मकसूमा का कहना है कि वह विराट कोहली की तरह बनना चाहती है। अभी वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मशहूर हेलिकॉप्टर शॉट लगाना सीख रही है। मकसूमा ने बताया कि अभी वह एक रन के लिए दौड़ने का बाद थक जाती है, फिर दूसरे रन के लिए दौड़ने को मन ही नहीं करता।

मनसूका के इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, वाह क्या शॉट है! सुंदर वेल डन गो फॉरवर्ड। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, सुपर! कुछ वर्षों में मकसूमा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देखने को उत्सुक हूं।

खबरें और भी हैं...