टी-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग करने का फैसला

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज अपना पहला वार्मअप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। उन्होंने 33 बॉल में 57 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 33 बॉल में 51 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 151.51 का रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट केन रिचर्डसन ने लिए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। कप्तान फिंच और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 बॉल पर 43 रन चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों का प्रदर्शन

पहले वार्मअप गेम में डेविड वार्नर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह मिचेल मार्श बल्लेबाजी करने आए। मार्श ने 18 बॉल में 35 रन बनाए। उन्होंने 195 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
स्टीव स्मिथ (11) को यजुवेंद्र चहल ने चलता कर दिया। चहल की बॉल स्मिथ को चकमा देकर स्टंप पर लगी।
पंत-शमी नहीं खेल रहे:
अन ऑफिशियल प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया वॉर्मअप मैच में अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरी है। मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी।

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

पहले वार्मअप मैच में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 33 बॉल में 57 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 172.72 का था।
रोहित शर्मा 14 बॉल में 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 107 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
विराट कोहली के लिए वार्मअप मैच कुछ खास नहीं रहा। वह 13 बॉल में 19 रन बनाकर आउट हुए। उनका स्ट्राइक रेट 146.15 का रहा।
हार्दिक पंड्या 5 बॉल में 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 40 की स्ट्राइक रेट से रन बनए।
दिनेश कार्तिक 14 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका स्ट्राइक रेट 142.85 का रहा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर.अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिश, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।

शमी नहीं खेल रहे मैच

चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद शमी आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में टीम का हिस्सा बने हैं।

IPL में डेब्यू में ही खिताब जीतने वाली गुजरात टाइंटस की ओर से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। शमी ने 16 मैचों में 8 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट लिए थे। ऐसे में बुमराह से उम्मीद जताई जा रही है की वाॅर्मअप मैच में खेलने से शमी की लय फिर लौट आएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें