नौ दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा ले अपने जरूरी काम

अक्टूबर महीना आधे से ज्यादा निकल चुका है। फेस्टिव सीजन के कारण महीने के शुरुआती दो हफ्तों में कई दिन बैंक बंद रहे। अगले 14 दिनों यानी 18 से 31 अक्टूबर के दौरान कुल 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो जल्द निपटा लें।

रिजर्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार 17 अक्टूबर के बाद दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज सहित अन्य कई अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। कई राज्यों के वहां के स्थानीय प्रमुख त्योहारों पर ही बैंकों में अवकाश होता है। ऐसे में यहां देख लें कि आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे।

अक्टूबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहेंगे
18कटि बिहूगुवाहाटी
22चौथा शनिवारसभी जगह
23रविवारसभी जगह
24काली पूजा/दिवाली (लक्ष्मी पूजन/नरक चतुर्दशी)गंगटोक, हैदराबाद और इम्फाल को छोड़कर सभी जगह
25लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजागंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल और जयपुर
26गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई बिज/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवसअहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर
27भाईदूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दिवाली / निंगोल चकौबागंगटोक, इम्फाल, कानपुर और लखनऊ
30रविवारसभी जगह
31सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह का अर्ध्य) /छठ पूजाअहमदाबाद, पटना और रांची

22 से 24 अक्टूबर तक बैंक बंद

22 से 24 अक्टूबर तक सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 22 को रविवार और 23 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे वहीं 24 अक्टूबर को दिवाली होने के चलते गंगटोक, हैदराबाद और इम्फाल को छोड़कर सभी जगह बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं जयपुर में 25 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।

दिवाली पर शेयर बाजार भी बंद

भारतीय शेयर बाजार 24 अक्टूबर यानी दिवाली और 26 अक्टूबर, बुधवार को दिवाली बलिप्रतिपदा के कारण बंद रहेंगे। हालांकि दिवाली के दिन शेयर बाजार एक घंटे (शाम 6.15 से 7.15 बजे तक) के स्पेशल सेशन के लिए खुलेंगे। इस दिन एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) का कारोबार 24 और 26 अक्टूबर को फर्स्ट हाफ (रात 9 से 5 बजे के बीच) बंद रहेगा। इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी शेयर बाजार बंद रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें