आदमपुर में जीत के साथ खुलेगा प्रदेश में विकास का दरवाजा : डॉ. सुशील गुप्ता

– बलराम शर्मा
आदमपुर मंडी। ये लड़ाई हरियाणा के विकास की है। इसका रास्ता आदमपुर से खुलेगा। आदमपुर की जनता जब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह को जिताएगी, तो 2024 में पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार लाने का काम करेंगे। ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कही। वे खासा महाजन गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह भी से मौजूद रहे। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर स्कूल अच्छे, अस्पताल अच्छे, बिजली फ्री, पानी फ्री, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा फ्री और महिलाओं की बस यात्रा फ्री होगी। सेना में सेवाकाल में कोई सैनिक देश की रक्षा के दौरान शहीद होता है तो आम आदमी पार्टी शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देती है।

उन्होंने कहा कि आदमपुर की व्यवस्था को बदलने के लिए लोकल उम्मीदवार और दुख सुख में आप सबके बीच में रहने वाले सतेंद्र सिंह को जिताने का काम करें। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव स्थाई और अस्थाई उम्मीदवार के बीच लड़ा जाएगा। भव्य बिश्नोई लोकसभा का चुनाव लड़ कर हार गए और वापस विदेश चले गए। अब फिर दोबारा आदमपुर की जनता के बीच चुनाव लडने के लिए अमेरिका से आए हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश कलायत से चुनाव लड़ने के लिए आए हैं। पिछली बार हार के बाद 13 सालों के बाद आदमपुर के लोगों को चेहरा दिखाया है। अब हार जायेंगे तो फिर वापस कलायत चले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि जनता के बीच सुख और दुख में रहने वाले उम्मीदवार को वोट दें। यहां दिन-रात आपके बीच रहने वाले उम्मीदवार सतेंद्र सिंह को जिताने का काम करें।

उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए, अच्छे स्कूलों के लिए और अच्छी चिकित्सा व्यवस्था, फ्री बिजली, बुजुर्गों के लिए अच्छी सुविधा सिर्फ आम आदमी पार्टी ही जनता के लिए उपलब्ध करवा सकती है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।