दिवाली और छठ पूजा के लिए घर जाना अब और भी आसान, फटाफट इस ट्रिक से बुक करे ट्रिन की कन्फर्म टिकट

तत्काल टिकट के जरिए कन्फर्म टिकट लेना पॉपुलर है। लोग ज्यादातर इसका ही इस्तेमाल करते हैं। इसमें टिकट मिल भी जाती है, लेकिन जब बात त्योहार के समय की करें, तो तत्काल से भी टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। खासकर टीनएजर्स या यंगस्टर्स, जिन्हें घर तो जाना है पर अभी तक टिकट के बारे में सोचा ही नहीं होगा। दिवाली के बस 1-2 दिन पहले उनकी नींद खुलेगी और फिर सारे जुगाड़ में लग जाएंगे।

सबसे पहले समझते हैं कि त्योहार के समय तत्काल टिकट बुक करने में क्या दिक्कत आती है…

ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते वक्त पैसेंजर की डिटेल भरने में इतना समय लग जाता है कि पूरा कोटा ही बुक हो जाता है। फिर टिकट नहीं मिल पाती है।
अगर आप अपनी डिटेल जल्दी भर भी लेते हैं, तो बात आकर अटकती है पेमेंट पर। कार्ड की डिटेल डालने के बाद, एक नेटवर्क का गोला बस घूमते ही रह जाता है।
फिर क्या नजर हटी, दुर्घटना घटी। यहां पर दुर्घटना का मतलब है तत्काल का पूरा कोटा ही भर जाना।
ऑफलाइन तत्काल टिकट के लिए आपको अपना ऑफिस और बाकी सारा काम छोड़कर रेलवे काउंटर की एक लंबी लाइन में जल्दी खड़े होना पड़ेगा। अगर इस लाइन में ज्यादा पीछे रह गए तब भी टिकट नहीं मिलेगी।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब तो हम भी जानते हैं आप तत्काल के अलावा दूसरा जुगाड़ बताओ। जिसके जरिए आप कन्फर्म टिकट बुक करवा सकते हैं-

सवाल- कन्फर्म टिकट बुक करने से पहले हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
जवाब- नीचे लिखे टिप्स को फॉलो करें-

इधर-उधर की फर्जी वेबसाइट से नहीं IRCTC से टिकट बुक करें।
इंटरनेट कनेक्शन ठीक चल रहा है या नहीं, नेटवर्क इश्यू तो नहीं ये भी देखें।
क्विक पेमेंट मैथड यानी जल्दी पेमेंट वाला ऑप्शन सिलेक्ट करें, जैसे- UPI या पेटीएम
जितनी टिकट की बुकिंग कर रहे हैं, उसके लिए बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए।
सवाल- तत्काल के अलावा क्या ऑप्शन है, जिसके जरिए कन्फर्म टिकट मिल सकती है?
जवाब- मास्टर लिस्ट। जी हां, IRCTC के मास्टर लिस्ट वाले ऑप्शन से अगर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना तत्काल के मुकाबले ज्यादा बढ़ जाती है।

सवाल- क्या है ये मास्टर लिस्ट?
जवाब- मास्टर लिस्ट एक तरह का फीचर है, जो IRCTC के ऐप या वेबसाइट में मौजूद है।

सवाल- मास्टर लिस्ट के जरिए आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं?
जवाब- सबसे पहले मास्टर लिस्ट बनाएं, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

IRCTC का ऐप ओपन करके अपनी ID पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
मोबाइल स्क्रीन पर नीचे HOME के बाद MY ACCOUNT का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
MY Master List पर क्लिक करें।
आपने पहले से कोई मास्टर लिस्ट नहीं बनाई होगी, तो NO Record found दिखाई देगा, उसके बगल में OK पर टच कर दें।
अब स्क्रीन पर Add Passenger पर क्लिक करें।
अब पैसेंजर की डिटेल को भरें और नीचे रेड कलर से लिखे Add Passenger पर क्लिक कर दें।
अब पैसेंजर की डिटेल सक्सेसफुली सेव हो जाएगी और आपको दिखने लगेगी।
अब लिस्ट बन चुकी है, तो टिकट बुक करने का प्रोसेस जानने के लिए नीचे दिए ग्राफिक्स को पढ़े और स्टेप-टु-स्टेप फॉलो करें

सवाल- क्या मास्टर लिस्ट में पैसेंजर की डिटेल एड करने के लिए कोई टाइमिंग है या फिर कभी भी हम डिटेल एड कर सकते हैं?
जवाब- जी हां, बिल्कुल। आप मास्टर लिस्ट में सुबह 9:55 से 10:15 और 10:55 से 11:15 तक किसी भी पैसेंजर की डिटेल एड नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा आप कभी भी डिटेल एड कर सकते हैं।

सवाल- एक महीने में कितने टिकट बुक किए जा सकते हैं?
जवाब- अगर आप IRCTC में अपना आधार लिंक करते हैं, तो एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकते हैं।

सवाल- अगर आधार वेरिफाइड नहीं है, तो कितने टिकट बुक किए जा सकते हैं?
जवाब- ऐसी सिचुएशन में आप एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं।

सवाल- अगर मुझे IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना हो, तो मैं क्या करूं?
जवाब- इन स्टेप्स को फॉलो करें-

सबसे पहले IRCTC का ऐप ओपन करें और अपनी ID-पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
अब स्क्रीन पर HOME पेज खुल जाएगा, इसमें बॉटम यानी नीचे जाएं और My Account पर क्लिक करें।
अब Link Your Aadhar पर क्लिक करें। आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा।
आधार नंबर डालें। आधार में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा, उस पर वन टाइम पासवर्ड यानी OTP आएगा।
इस ओटीपी को डालें, ये आधार वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होता है।
स्क्रीन के बॉटम पर आपको अपने आधार कार्ड के कुछ डिटेल्स नजर आएंगे, जिसे देखकर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दें।
आपके पास मैसेज आ जाएगा। इस तरह आपका आधार लिंक हो जाएगा।
ध्यान रहे- इंडियन रेलवे के अनुसार, टिकट बुक करने के लिए पैसेंजर का भी प्रोफाइल आधार से वेरिफाई होना चाहिए। जिसके लिए आप मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टिकट बुक करने के लिए आप डायरेक्ट IRCTC के लिए पर जा सकते हैं-

चलते-चलते

कुछ आम लोगों के सवालों से आप अपने डाउट भी क्लियर कर सकते हैं?

सवाल- मेरा IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं हो रहा क्या करूं?
जवाब- यहां आपको कुछ चीजें ठीक करनी होंगी। जैसे- अपना नाम और पता सही करवा लें। ये वही डालें, जो आधार पर लिखे हुए हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आधार लिंक नहीं होगा।

सवाल- मैंने IRCTC अकाउंट पर अपना नाम साहिल वर्मा डाला है, जो कि आधार कार्ड पर साहिल कुमार है, तो क्या इससे आधार लिंक करने में

दिक्कत आएगी?

जवाब- जी बिल्कुल। ऐसे में डिटेल्स मैच नहीं होगी और आधार लिंक नहीं हो पाएगा।

सवाल- अगर IRCTC अकाउंट और आधार कार्ड में नाम अलग-अलग है, फिर भी आधार लिंक करना है, तो क्या करें?
जवाब- ऐसी सिचुएशन में IRCTC में नया अकाउंट बनाना होगा, इसमें वही नाम और डिटेल डालें, जो आधार पर है। इससे आपकी प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें