हस्तिनापुर में हुए नाव हादसे का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
–जिलाधिकारी और एसएसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुँचे
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। हस्तिनापुर में हुए नाव हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेकर अधिकारियों को मौके पर जाकर बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवाण सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीएसी की फ्लड कम्पनी और एनडीआरएफ मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन में जुट गई। बताया जा रहा है कि सोमवार को बिजनौर से नाव से करीब 16 लोग हस्तिनापुर के भीमकुंड पहुंचे। यहां अचानक नाव पलट गई, जिससे सभी लोग डूब गए। इनमें से 14 लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, एक का शव बरामद हुआ है लेकिन 01 का अभी तक कोई पता नहीं है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू कराने के आदेश दिए, जिसके बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच कर खुद ही सर्च ऑपरेशन में जुट गए। बता दें कि हादसे के बाद बाहर निकले 11 लोगों में से कोई भी घबराहट के चलते कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।