IRCTC घोटाला: डिप्टी CM तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार, कोर्ट ने कहा- बेल कैंसिल नहीं होगी

IRCTC घोटाले में बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव की जमानत कोर्ट ने बरकरार रखी है। कोर्ट ने कहा कि बेल कैंसिल नहीं कर रहे हैं। इसका कोई आधार नहीं है। साथ ही तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि आप आगे से ऐसा कोई बयान नहीं देंगे।

बता दें कि CBI ने धमकी देने के मामले को लेकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत रद्द करने की अर्जी लगाई थी। तेजस्वी ने कोर्ट में अपना जवाब पेश किया था। CBI के वकील ने इस जवाब का विरोध किया। इसके बाद CBI ने कोर्ट में तेजस्वी का प्रेस कॉन्फ्रेंस वाला बयान पढ़कर सुनाया।

इसके पहले तेजस्वी के वकील ने कहा कि अगर CBI को लगता है कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफसरों को धमकी दी है, तो वो FIR दर्ज क्यों नहीं करते। वकील ने ये भी पूछा कि आप हमें बताइए हमने जमानत की किस शर्त का उल्लंघन किया है। ये तेजस्वी यादव की छवि खराब करने की कोशिश है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो भी बातें हुई उसका केस से कोई लेना-देना नहीं है।

CBI के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि तेजस्वी ने जांच एजेंसियों को धमकाया है, इसलिए उनकी बेल कैंसिल होनी चाहिए। वकील ने ये भी कहा कि उन्होंने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है।

मामले में तेजस्वी के वकील ने अदालत से कहा सरकार CBI और ED का दुरुपयोग विपक्षी पार्टियों के खिलाफ कर रही है। अदालत में 2013 में गुजरात के तत्कालीन CM का वीडियो क्लिप दिखाया गया जिसमें कहा गया था कि विपक्ष को परेशान करने के लिए CBI का दुरूपयोग किया जा रहा है।

जवाब में CBI ने तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने की मांग की। अदालत में तेजस्वी ने कहा – गुड़गांव मॉल जैसे मुद्दों पर CBI ने नरेटिव बनाने और छवि खराब करने की कोशिश करती है, मैं ईजी टारगेट हूं क्योंकि मैं मौजूदा सरकार के साथ नहीं हूं। सवाल पूछने के मेरे अधिकार को नहीं छीना जा सकता।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि तेजस्वी यादव बैकफुट पर। CBI कोर्ट की कड़ी फटकार। हिम्मत है तो अड़े रहते CBI को धमकी देने वाले बयान पर। माफी मांगनी पड़ी।

आज सुशील मोदी को नींद नहीं आएगी: रोहिणी

तेजस्वी पर कोर्ट के फैसले के बाद बहन रोहिणी आचार्या ने एक के बाद एक 4 ट्वीट किए उन्होंने लिखा कि जनता जनार्दन की दुआओं में ऐसी शक्ति है BJP के लाख षड्यंत्र के बावजूद भी जीत हमारी होती है। दूसरे ट्वीट में उन्हेंने लिखा कि इतिहास गवाह है जिसने लोगों के दिलों पर हुकूमत किया है दलालों और गद्दारों की टोली ने उसी के दामन में दाग लगाने का षड्यंत्र किया है। तीसरे ट्वीट में रहा कि आज नींद न आएगी सुशील मोदी को जेल भेजने का सपना देख रहा था जो तेजस्वी को। चौथे ट्वीट में लिखा देश के गद्दारों को दुख है इस बात की लालू जी की लोकप्रियता और तेजस्वी के कीर्तिमान की।

तेजस्वी IRCTC घोटाले में जमानत पर हैं और CBI ने उनकी जमानत रद्द करने की अर्जी लगाई थी। जिसके बाद स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया है। इसी मामले में वो आज हाजिर हुए थे। CBI का ताजा आरोप है कि तेजस्वी यादव ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है।

भगवान सबकी रक्षा करते हैं- तेजप्रताप

तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखने के बाद वन पर्यावरण मंत्री और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छी बात है हम लोग न्यायालय का सम्मान करते हैं विरोधी फसाने की कोशिश करते हैं भगवान सबकी रक्षा करते हैं।

ये जब तक रहेंगे ये सब होता रहेगा

पटना से दिल्ली जाते वक्त पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। मैंने तो पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जब तक ये लोग रहेंगे यह सब होता रहेगा। तेजस्वी का इशारा भाजपा की ओर था। तेजस्वी ने आगे कहा कि अदालत में मुझको बुलाया गया है, इसलिए हम जा रहे हैं। मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है। न्याय मिलेगा। लेकिन सभी चीजें स्पष्ट है। हम अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे।

तेजस्वी ने क्या कहा था जिसके बाद CBI कोर्ट गई

तेजस्वी यादव ने 25 अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘क्या CBI अधिकारियों की मां और बच्चे नहीं होते, क्या उनका परिवार नहीं है, क्या वे हमेशा CBI अधिकारी रहेंगे, क्या वे रिटायर नहीं होंगे, सिर्फ यही पार्टी सत्ता में बनी रहेगी, आप क्या संदेश देना चाहते हैं? आपको संवैधानिक संगठन के कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।’

तेजस्वी ने आगे कहा था, ‘अब हम वो तेजस्वी यादव नहीं हैं जिसको मूंछ भी नहीं थी, तब CBI ने केस किया था। इतने दिन हो गए, क्या हुआ उसमें। अब तो हमारे पास सात साल का अनुभव है। इसमें दो बार नेता विरोधी दल रह लिए, दो बार डिप्टी CM बन गए।’

हालांकि, तेजस्वी ने बाद में कहा कि वे तो CBI को सबसे अधिक मदद करते रहे हैं और आवास में दफ्तर खोलने तक को कह चुके हैं।

राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर छापेमारी हुई तब बाहर खूब नारेबाजी हुई थी

जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर CBI की छापेमारी हुई थी और सुबह-सवेरे से लेकर देर शाम तक छापेमारी चलती रही तो उस समय CBI के खिलाफ जमकर आवास के बाहर राजद समर्थकों ने नारेबाजी की थी। राबड़ी देवी के सरकारी आवास का मुख्य गेट पर धक्का मार कर CBI अफसरों को बाहर निकलने की नसीहतें दी गईं थी। इस दिन बहुत मुश्किल से ये अफसर राबड़ी देवी के आवास से निकल कर अपनी कार तक जा पाए थे। धक्की-मुक्की हो ही गई थी। हालांकि तब तेजस्वी यादव विदेश में थे।

क्या है IRCTC मामला

IRCTC (भारतीय रेल पर्यटन एवं खानपान निगम) टेंडर घोटाले में RJD सुप्रीमो लालू यादव फंसे हुए हैं। लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए एक निजी कंपनी को अवैध तरीके से भुवनेश्वर और रांची में दो होटलों को चलाने का ठेका दे दिया। इसके बदले में उन्हें पटना के सगुना मोड़ के एरिया में इस कंपनी ने 3 एकड़ जमीन दी थी। इस मामले में CBI ने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

इन सभी को दो साल पहले जमानत मिली थी। IRCTC टेंडर घोटाला मामले में तेजस्वी समेत अन्य आरोपियों पर IPC की धारा 420, 120बी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल है। इस मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित प्रेम गुप्ता, सरला गुप्ता सहित रेलवे के अफसर के.के गायल और राकेश सक्सेना को अभियुक्त बनाए गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट