टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड में पहला मैच हारने वाली श्रीलंका की टीम जोरदार वापसी के करीब है। UAE के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। पाथुम निशांका ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। धनंजय डिसिल्वा ने 33 रन की पारी खेली। जवाब में UAE ने 11.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं। दुष्मंथा चमीरा ने तीन विकेट लिए हैं। वहीं, हसरंगा के नाम 2 विकेट है।
मयप्पन ने जमाई इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक
इससे पहले श्रीलंका की पारी के दौरान UAE के भारतीय मूल के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने हैट्रिक जमाई। उन्होंने श्रीलंकाई पारी के 15वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका और दासुन शनाका का विकेट लिया। यह इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक है। वहीं, ओवर ऑल टी-20 वर्ल्ड कप में ये पांचवीं हैट्रिक है।
श्रीलंका के विकेट ऐसे गिरे
पहला: 42 रन पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा। कुशल मेंडिस 18 रन बनाकर आर्यन लाकरा की गेंद पर LBW आउट हुए।
दूसरा: 92 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा। डी सिल्वा 33 रन बनाकर रन आउट हुए।
तीसरा: 117 रन पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा। भानुका राजपक्षे 5 रन बनाकर रन आउट हुए।
चौथा: 117 रन पर श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा। चरित अशलंका बिना रन बनाए आउट हुए।
पांचवांः 117 रन के स्कोर पर ही पांचवां विकेट गिरा। दासुन शनाका मयप्प की गेंद पर बोल्ड हुए।
छठाः वानंदू हसारंगा अफजाल खान की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 6 विकेट पर 120 रन।
सातवांः चमिका करुणनारत्ने जहूर खान की गेंद पर आउट हुए। स्कोर स्कोर 7 विकेट पर 150 रन।
आठवांः पाथुम निशांका 74 रन बनाकर जहूर खान की गेंद पर आउट हुए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुशल मेंडिस, डी डी सिल्वा, चरित अशलंका, बी राजपक्षे, डी शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा , दुश्मंथा चमेरा, प्रमोद मदुशन।
UAE: वसीम मुहम्मद, सीपी रिजवान (कप्तान), आर्यन लाकरा, वी अरविंद, चिराग सूरी, बासिल हमीद, काशिफ दाऊद, अयान अफजल खान,के मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान।