हफ्ते का सबसे बुरा दिन सोमवार, जानिए क्या कहता है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

वीकेंड की छुट्टी के बाद सोमवार को काम पर जाना ज्यादातर लोगों के लिए किसी सजा से कम नहीं होता। लोगों के इस गुस्से और उदासी को समझते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने सोमवार को ऑफिशियल तौर पर हफ्ते के सबसे बुरे दिन का खिताब दे दिया है। इसकी जानकारी खुद GWR ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

सोशल मीडिया यूजर्स हुए खुश

GWR के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। वे मीम्स और जोक्स के जरिए इस फैसले को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने GWR को स्मार्ट कहा, तो एक ने लिखा- मैं इसी कारण सोमवार को ऑफ लेता हूं। एक अन्य यूजर ने तो सोमवार को बैन करने की याचिका दायर करने की ही मांग कर दी।

सोमवार का दिन लोगों के लिए मुश्किल

सोमवार के दिन ज्यादातर लोगों को अपना काम या पढ़ाई शुरू करने की इच्छा नहीं होती। इस आलस से लड़ने के लिए कई इन्फ्लूएंसर्स और सेलेब्रिटीज मंडे मोटिवेशन के रूप में अपने फॉलोअर्स को लाइफ गोल्स पर ध्यान देने की सलाह देते हैं। इनमें करोड़पति बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी शामिल हैं।

1955 में शुरू हुआ था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

GWR को पहली बार 27 अगस्त 1955 में प्रकाशित किया गया था। इसे शुरू करने का श्रेय ब्रिटिश-दक्षिण अफ्रीकी इंजीनियर सर हग बीवर को जाता है। 1999 तक GWR को द गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नाम से जाना जाता था। इस रिकॉर्ड बुक में हर साल मानवीय उपलब्धियों और नेचुरल वर्ल्ड के कीर्तिमानों को छापा जाता रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें