टी-20 वर्ल्ड कप के जबरदस्त रिकॉर्ड में नामीबिया ने श्रीलंका को हराया, तो स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को दी मात

टी-20 वर्ल्ड कप-2022 अपने आगाज से साथ ही रोमांच के मामले में आसमान छूने लगा है। शुरुआती दो दिन में ही दो बड़े उलटफेर हो गए। नामीबिया ने श्रीलंका को हराया, फिर स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को मात दे दी। इसे अभी तक का सबसे ओपन वर्ल्ड कप कहा जा रहा है। कोई भी टीम इस टूर्नामेंट को जीत सकती है। यानी कुछ भी निश्चित नहीं है।

नजीतों के लिहाज से इस बार का वर्ल्ड कप भले ही अपने 15 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा अनिश्चित हो, लेकिन टूर्नामेंट से जुड़े कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं कि आप लगभग निश्चित हो सकते हैं कि वे इस बार भी नहीं टूटेंगे। अगर ये टूटते हैं तो इसे चमत्कार से कम नहीं कहेंगे।

  1. गेल के सबसे ज्यादा सिक्स

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 63 छक्के हैं। गेल के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 33 छक्के लगाए हैं। अभी खेल रहे खिलाड़ियों में टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर ने अब तक 31 छक्के जड़े हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की उम्र 35 साल हो चुकी है और दोनों ही अभी गेल के रिकॉर्ड से बहुत दूर हैं। ऐसे में गेल का रिकॉर्ड टूटना अभी मुश्किल लग रहा है।

इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर को 5 मैच खेलने हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम सेमीफाइनल और फाइनल भी खेलती है तो ये संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। दोनों को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 32 छक्कों की जरूरत है। ऐसे में ये बहुत मुश्किल होगा।

  1. सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत
    साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के दौरान श्रीलंका और केन्या के बीच मैच खेला जा रहा था। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुए इस मैच में श्रीलंका ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड बनाए। श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 260 रन का स्कोर खड़ा किया। ये टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।

जब केन्या टारगेट चेज करने आई तो श्रीलंका के गेंदबाजों ने केन्या के बल्लेबाजों को महज 88 रनों पर ऑलआउट कर दिया। श्रीलंका ने 172 रन से जीत हासिल की थी। अब तक कोई भी टीम इस रिकॉर्ड के नजदीक भी नहीं पहुंच सकी है। स्कॉटलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में 2 बार 130 रन के मार्जिन से हारी है। वहीं, 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 116 रन के मार्जिन से मात दी थी। ये रिकॉर्ड भी टूटना नामुमकिन लग रहा है।

  1. सबसे बड़ा रन चेज

टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में ग्रुप स्टेज मैच में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हुई थी। साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 229 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच में 44 गेंदों का सामना किया था और 83 रन बनाए थे। जेसन रॉय ने भी इस मैच में 16 गेंदों में 43 रन की शानदार पारी खेली थी। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक केवल 2 बार ही टीमें 200+ रनों के टारगेट को चेज कर सकी हैं। ऐसे में इंग्लैंड का ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल लगता है।

  1. युवराज की फास्टेस्ट फिफ्टी

2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए थे। युवराज का ये रिकॉर्ड भले ही सबसे ज्यादा चर्चित रहा हो, लेकिन इसी मैच में युवी ने एक और रिकॉर्ड बनाया जो आज तक नहीं टूट पाया है। उन्होंने महज 12 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। आउट होने से पहले युवराज के बल्ले से 16 गेंदों में 58 रन निकले थे।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल और अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई ने 12 बॉल में अर्धशतक लगाया है, लेकिन ये घरेलू टी-20 टूर्नामेंट था। युवराज के बाद 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग ने 17 गेंदों में आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।
इस वर्ल्ड कप जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। दोनों ने इस साल टी-20 क्रिकेट में 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

  1. सबसे ज्यादा औसत

टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना मुश्किल है। कोहली ने अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में 21 मैचों में 76.82 के औसत से 845 रन बनाए हैं। वह इस मेगा टूर्नामेंट में 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। कोई भी खिलाड़ी अभी कोहली के आसपास भी नहीं है। उनके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी आते हैं। उनका औसत 54.63 का है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें