भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के उर्दू विभाग में बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध कहानीकार, समालोचक और विभागाध्यक्ष उर्दू प्रो. असलम जमशेदपुरी, ‘बनात’ संस्था की अध्यक्षा निगार अजीम एवं सभी शिक्षकों डॉ. आसिफ, डॉ. शादाब अलीम, डॉ. अलका वशिष्ठ एवं डॉ. इरशाद अली ने पांच दिवसीय महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। प्रो. असलम जमशेदपुरी ने बताया, यह पाँच दिवसीय महोत्सव चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के साथ-साथ उर्दू अकादमी लखनऊ ‘आयुसा’ एवं ‘बनात’ संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इस पाँच दिवसीय महोत्सव में बहु भाषाओं जैसे- उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं फारसी आदि इन 5 भाषाओं की संगोष्ठी के 16 सत्र आयोजित होंगे, जिनमें लगभग 8 अंतर्राष्ट्रीय तथा भारत के 13 राज्यों से लगभग 80 रिसर्च स्कॉलर्स, विद्वान, बुद्धिजीवी शामिल होंगे, जो भारत की विभिन्न भाषाओं की साहित्यिक पत्रकारिता के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डालेंगे। संगोष्ठी के अतिरिक्त इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा, शाम ए गजल, ड्रामा, महफिले अफसाना, आर्ट गैलरी, मैजिक शो, बुक फेयर और पुस्तक विमोचन जैसे विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे। महोत्सव के अंत में देश-विदेश से आए हुए मेहमानों को मेरठ के ऐतिहासिक स्थलों का भी दर्शन कराया जाएगा।
खबरें और भी हैं...