
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। शहर में कल ब्रहस्पतिवार से सड़कों के गड्ढे़ भरने का अभियान शुरु होगा। पहले चरण में एक दर्जन से अधिक मुख्य मार्गो के गड्ढे भरे जायेंगे, इनमें दिल्ली रोड और सर्किट हाउस रोड शामिल रहेंगे।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने निर्माण विभाग को शहर के मुख्य मार्गो के गड्ढे़ भरने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यह कार्य गुणवत्ता के साथ जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए ताकि यातायात व्यवस्था और बेहतर की जा सके और लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करना प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने दोहराया कि सड़कों के किनारे नालों की साफ सफाई और झाड़ियों को भी साफ कराएं।
अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रहस्पतिवार से शहर में सड़कों के गड्ढे़ भरने का कार्य शुरु होगा। शहर की जिन सड़कों के गड्ढे़ भरे जायेंगे उनमें दिल्ली रोड़, हकीकत नगर मुख्य मार्ग, सदर थाना रोड, चिलकाना रोड, मतागढ़ में जलकल कम्पाउंड के पास, रानी बाजार, बोमनजी रोड, खलासी लाईन, शारदा नगर चौक व सर्किट हाउस रोड आदि शामिल है। आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जोगियान पुल से सब्जी मण्डी पुल तक अंसारी रोड का निर्माण स्मार्ट सिटी के तहत पहले ही कराया जा चुका हैं।