गुजरात दौरे के दूसरे दिन PM मोदी मिशन ‘लाइफ’ का करेंगे शुभारंभ

गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडिया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में संयुक्त राष्ट्र महासचिव की उपस्थिति में मिशन ‘लाइफ’ का शुभारंभ करेंगे। आगामी चुनाव को देखते हुए PM मोदी का एक महीने में यह दूसरा गुजरात दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के लोगों को 15,670 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम मोदी मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इसका आयोजन विदेश मंत्रालय की तरफ से किया जा रहा है। सम्मेलन 22 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें दुनिया भर से भारतीय मिशनों के 118 प्रमुख (राजदूत और उच्चायुक्त) शिरकत करेंगे।

एक महीने में PM का दूसरा दौरा

आगामी चुनाव को देखते हुए PM मोदी का एक महीने में यह दूसरा गुजरात दौरा है। PM मोदी गुजरात के लोगों को 15,670 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। तापी जिले में 1970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। वह सापुतारा से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की सड़क के सुधार के साथ ही संपर्क रहित मार्गों के निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे।

जूनागढ़ में PM बोले, गुजरातियों को गाली देने वालों को सबक सिखाना जरूरी

PM मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ में बुधवार को एक रैली में कहा कि कुछ लोगों को गुजरातियों की सफलता रास नहीं आती। ऐसे लोगों को सबक सिखाएं। झूठ बोलने वाले नकारात्मक लोगों से दूर रहें। PM मोदी ने कहा कि अगर देश के किसी भी हिस्से से कोई व्यक्ति कोई उपलब्धि हासिल करता है तो आपको गर्व होगा या नहीं? अगर दक्षिण भारत के वैज्ञानिक ISRO में सफलता हासिल करते हैं तो आप खुश होंगे या नहीं? अगर हरियाणा का कोई युवा ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतता है तो आप खुश होंगे या नहीं? लेकिन पिछले दो दशकों से हम देख रहे हैं कि कुछ खराब मानसिकता वाले लोग हैं, जिन्हें गुजरात या किसी गुजराती की सफलता रास नहीं आती है। वे गुजरात का अपमान करते हैं और गुजरातियों को बुरा-भला कहते हैं।

गांधीनगर में PM मोदी स्कूली बच्चों के साथ बैठे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं। दौरे की शुरुआत PM मोदी ने महात्मा मंदिर, गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन से की। इसके बाद अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सिलेंस का शुभारंभ किया। इस दौरान PM मोदी स्कूल में बच्चों संग क्लास रूम में बैठे दिखे। जब PM मोदी का काफिला स्कूल पहुंचा तो फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया।

मोदी पर सीधा निशाना पड़ सकता है भारी; जब-जब ऐसा हुआ, BJP चुनाव जीती
2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2019 का। जब-जब कांग्रेस ने सीधे मोदी पर हमला किया, भाजपा ने उसी हमले को अपना ब्रह्मास्त्र बना लिया। फिर वह चाहे ‘चायवाला’ हो या ‘चौकीदार चोर है’ जैसे शब्द। जब-जब मोदी को अपशब्द कहे गए,चुनाव नतीजा भाजपा के फेवर में गया है।

हाल ही में गुजरात में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी गोपाल इटालिया ने सीधे मोदी की मां को लेकर ही बयान दे दिया। इस पर भाजपा ने फिर अपनी स्ट्रैटजी पर काम शुरू कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट